कंपनी के कर्मचारी कई जगहों पर कचरा फेंकने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन हर जगह विरोध हो रहा है। बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर सिर्फ दो दिन कचरा डाल पाए, नई बस्ती श्मशानघाट के पास भी लोगों ने कचरा नहीं डालने दिया और रेलवे की जगह पर कचरा डालने पर आरपीएफ ने कार्रवाई कर दी है। अन्य जगहों पर भी कचरा फेंका गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि कचरा गाड़ी सीधे ट्रक में खाली की जाएं, जिसकी व्यवस्था की जा रही है। आज से कचरा गाड़ी नियमित रूप से चलेंगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना