6 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात
हरदा में करणी सेना को रोकने के लिए हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा जिले की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। करणी सेना के कार्यकर्ता जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तार के बाद से हाईवे और सड़कें जाम कर रहे हैं।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेताया
इधर, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरदा में राजपूत समाज के युवा नेता जीवन सिंह शेरपुर को गिरफ्तार करना वह राजपूत छात्रावास में घुसकर लड़कियों पर लाठीचार्ज करना सरकार को भारी पड़ेगा। आ रही श्री राजपूत करणी सेना।

हरदा कलेक्टर 144 धारा लागू की
हरदा में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने धारा 144 लागू की अब शहर में किसी भी चौक चौराहे पर चार् या अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे मालूम हो कि शनिवार शाम को करणी सेना के जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद रविवार को सुबह पुलिस ने आंसू गैस की गोली छोड़े पानी की बौछार बरसाई। तीन बार अलग-अलग जगह पर लाठी चार्ज किया इसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए धारा 144 लगा दी गई।
जीतू पटवारी बोले- कलेक्टर/एसपी को करें बर्खास्त
जीतू पटवारी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है। फिर साबित हो गया कि मोहन सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है। इस मामले में भी कलेक्टर/एसपी की भूमिका असंवेदनशील है! दोनों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर समाधान करवाना चाहिए।