राज्य गृह विभाग ने जारी किया आदेश
क्षेत्र में इंटनेट सेवाओं को बंद करने की जानकारी देते हुए राज्य गृह विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, क्षेत्र में व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ साथ मोबाइल की एसएमएस सुविधाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। हालांकि इस समय बैंकिग और मोबाइल रिचार्ज जैसी आवश्यक सुविधाओं को बहाल रखा गया है।
24 घंटे रहेगा प्रतिबंध
रविवार रात 9 बजे लगा यह प्रतिबंध 24 घंटे तक रहेगा, जिसके बाद सोमवार रात 9 बजे क्षेत्र में फिर से इंटनेट सुविधाएं चालू कर दी जाएगी। सरकार ने यह कदम अफवाहों और भड़काउ जानकारियों के प्रचार को रोकने के लिए उठाया है। पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है। साथ ही इस तरह की अफवाहों को फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
बिट्टू बजरंगी को यात्रा में आने की अनुमति नहीं
क्षेत्रीय प्रशासन ने विवादित गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी के यात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। साथ ही उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट भी निलंबित कर दिए गए है। पहले हुई यात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक टकराव को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए है। इस दौरान सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम की नियुक्ति भी की गई है।
जिले के स्कूल भी रहेंगे बंद
सरकारी निर्देषों के अनुसार, जिले में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल भी बंद रखे जाएंगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में 2500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों की खास निगरानी भी की जा रही है।
यात्रा मार्ग पर मौजूद मीट की दुकानें बंद
जिले के जिन मार्गों से ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी उन रास्तों पर मौजूद मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। इन सभी मीट की दुकानों को सिर्फ सोमवार ही नहीं बल्कि 24 जुलाई तक बंद रखने के निर्देष है। इसके अलावा क्षेत्र में मौजूद पेट्रोल पंप मालिकों को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले बर्तनों में पेट्रोल व डीजल न बेचने की चेतावनी दी गई है।