scriptलोड बढ़ने से फेल हुआ ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजारी रात | Transformer failed due to increased load, night spent without electricity in scorching heat | Patrika News
सागर

लोड बढ़ने से फेल हुआ ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजारी रात

हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में फॉल्ट सागर. बिजली कंपनी प्री-मानसून मेंटेनेंस करने के बाद भी शहर में सुचारू सप्लाई नहीं कर पा रही है। हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में फॉल्ट, जंपर टूटने के साथ ट्रांसफार्मर फेल होने की घटनाएं हो रही हैं। रविवार को मकरोनिया के गौर नगर वार्ड में रात […]

सागरMay 20, 2025 / 09:27 pm

नितिन सदाफल

ट्रांसफार्मर पर काम करता अमला

ट्रांसफार्मर पर काम करता अमला

हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में फॉल्ट

सागर. बिजली कंपनी प्री-मानसून मेंटेनेंस करने के बाद भी शहर में सुचारू सप्लाई नहीं कर पा रही है। हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में फॉल्ट, जंपर टूटने के साथ ट्रांसफार्मर फेल होने की घटनाएं हो रही हैं। रविवार को मकरोनिया के गौर नगर वार्ड में रात करीब 9 बजे से बिजली गुल हो गई। लोगों ने बिजली कंपनी से शिकायत की, तो पता चला कि सप्लाई ट्रांसफार्मर फेल हो गया है। इसके बाद मेंटेनेंस का अमला मौके पर पहुंचा और सुधार कर रात करीब 3 बजे सप्लाई शुरू की, लेकिन इसके बाद ट्रांसफार्मर से केवल दो ही फेस निकल रहे थे, जिसके कारण कई परिवारों को ऐसी भीषण गर्मी में पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। सुबह कंपनी का अमला दोबारा मौके पर पहुंचा और फेल हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया। इस काम के कारण भी दिन में करीब 3 घंटे तक क्षेत्र की सप्लाई बंद रही।

कलेक्टर फीडर एक घंटे बंद

सोमवार को दोपहर कलेक्टर फीडर भी करीब एक घंटे तक बंद रहा। दोपहर करीब 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हुई, जिसे सुधारने में कंपनी के अमले को करीब एक घंटे का समय लगा, जिसके बाद शाम 4.30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी है। बिजली कंपनी के अधिकारी सप्लाई बंद होने का कारण जंपर टूटना बता रहे हैं।

Hindi News / Sagar / लोड बढ़ने से फेल हुआ ट्रांसफार्मर,भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजारी रात

ट्रेंडिंग वीडियो