scriptलघु उद्योग भारती की बैठक में महाकौशल प्रांत का हुआ पुनर्गठन | Patrika News
सागर

लघु उद्योग भारती की बैठक में महाकौशल प्रांत का हुआ पुनर्गठन

24 जिलों के 100 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता की सागर, मप्र लघु उद्योग भारती महाकौशल प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक सागर में हुई। बैठक में मप्र प्रभारी ताराचंद गोयल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि संगठन में सभी को साथ लेकर चलने में व आपसी सहमति से संगठन का विस्तार होता है। पंच परिवर्तन, राष्ट्रीय स्तर […]

सागरMay 20, 2025 / 09:34 pm

नितिन सदाफल

महाकौशल प्रांत का हुआ पुनर्गठन

महाकौशल प्रांत का हुआ पुनर्गठन

24 जिलों के 100 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता की

सागर, मप्र लघु उद्योग भारती महाकौशल प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक सागर में हुई। बैठक में मप्र प्रभारी ताराचंद गोयल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि संगठन में सभी को साथ लेकर चलने में व आपसी सहमति से संगठन का विस्तार होता है। पंच परिवर्तन, राष्ट्रीय स्तर पर संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्य, उत्पाद समूह व अन्य कार्य की विस्तृत जानकारी दी। बैठक के विभिन्न सत्रों में संगठन कार्य का विस्तार, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, युवा उद्यमियों को जोडऩा, लघु उद्योगों को संगठन से जोडऩे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के अंतिम सत्र में सागर इकाई का पुनर्गठन करते हुए अरविंद भाई को पुन: अध्यक्ष, पंकज लोटवानी को सचिव व पंकज जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मनोहर सहित महाकौशल अंचल के 24 जिलों के 100 से अधिक उद्यमियों ने सहभागिता की। बैठक का आभार सौरभ रावत ने माना।

महाकौशल अंचल का पुनर्गठन हुआ

अध्यक्ष- अनिल वासवानी
महासचिव- हरिसिंह भदौरिया
उपाध्यक्ष- रामचंद्र अग्रवाल
उपाध्यक्ष महिला- प्रियंका सोनी
संयुक्त सचिव- मनीष सिंह
संयुक्त सचिव- बिन्देश नेमा
सह-सचिव- बृजेन्द्र गुप्ता, मनीष विश्वकर्मा, उपदेश पंसारी
संभाग कार्यकारिणी सदस्य- राहुल द्विवेदी, सुमेर सिंह नैयर, राजेंद्र सिंह ठाकुर
विशेष आमंत्रित- शोभित अग्रवाल, अनिल नवानी, अंकित गोयल

Hindi News / Sagar / लघु उद्योग भारती की बैठक में महाकौशल प्रांत का हुआ पुनर्गठन

ट्रेंडिंग वीडियो