scriptइमरजेंसी गेट के सामने लगी सीटें जब्त, 11 यात्री बस संचालकों से वसूला 87 हजार जुर्माना | Patrika News
सागर

इमरजेंसी गेट के सामने लगी सीटें जब्त, 11 यात्री बस संचालकों से वसूला 87 हजार जुर्माना

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की जांच में हर रोज मिल रहीं खामियां सागर. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त जांच में यात्री बसों में हर रोज खामियां मिल रही हैं। सोमवार सुबह सिविल लाइन चौराहे के पास लगाई गई चेकिंग मेंं अधिकारियों ने बस के इमरजेंसी गेट के सामने लगी मिलीं सीटों को […]

सागरMay 20, 2025 / 09:32 pm

नितिन सदाफल

यात्री बसों की चेकिंग

यात्री बसों की चेकिंग

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की जांच में हर रोज मिल रहीं खामियां

सागर. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त जांच में यात्री बसों में हर रोज खामियां मिल रही हैं। सोमवार सुबह सिविल लाइन चौराहे के पास लगाई गई चेकिंग मेंं अधिकारियों ने बस के इमरजेंसी गेट के सामने लगी मिलीं सीटों को मौके पर निकलवाकर जब्त किया है। वहीं 11 यात्री बसों में खामियां पाए जाने पर संचालकों से 87500 रुपए जुर्माना वसूला गया है।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि सिविल लाइन चौराहे के पास तीन घंटे तक यातायात पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 42 यात्री वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, चालक का लाइसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, पीयूसी आदि दस्तावेजों के साथ वाहनों में आपातकालीन द्वार आदि की जांच की गई।

वर्दी न पहनने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि चेकिंग के बाद बस संचालकों ने वाहनों में सुधार कार्य कराना शुरू कर दिया है। जांच में चालक/परिचालक के गणवेश, सुरक्षा संबंधी उपाय जैसे अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स आदि पर अब विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई चालक/परिचालक बिना वर्दी के पाया गया, तो अब उसका तत्काल लाइसेंस निरस्त करने के साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / इमरजेंसी गेट के सामने लगी सीटें जब्त, 11 यात्री बस संचालकों से वसूला 87 हजार जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो