सीएमओ ने दिया अल्टीमेटम, तीन दिन में हटा लें नालों से अतिक्रमण
बारिश से पहले चल रहा सफाई कार्य सागर. मकरोनिया में नालों पर अतिक्रमण के मामले में नगर पालिका सीएमओ ने अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय दिया है कि वह नालों व शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा नपा अमला कार्रवाई करेगा। सीएमओ पवन शर्मा ने कहा कि बरसात में नालों पर अतिक्रमण से […]


बारिश से पहले चल रहा साफ-सफाई कार्य
बारिश से पहले चल रहा सफाई कार्य सागर. मकरोनिया में नालों पर अतिक्रमण के मामले में नगर पालिका सीएमओ ने अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय दिया है कि वह नालों व शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा नपा अमला कार्रवाई करेगा। सीएमओ पवन शर्मा ने कहा कि बरसात में नालों पर अतिक्रमण से पानी निकासी की समस्या रहती है, इसलिए बारिश से पूर्व नालों की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। नाला, नालियों व शासकीय जमीन पर मकान, दुकान, गुमटी व टीन शेड बनाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों को हिदायत दी है कि वह 3 दिन के अंदर उसे हटा लें, अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा और उसमें होने वाला खर्च भी संबंधित से वसूला जाएगा। सभी वार्ड में बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन व छोटी नालियों की सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।
Hindi News / Sagar / सीएमओ ने दिया अल्टीमेटम, तीन दिन में हटा लें नालों से अतिक्रमण