जर्जर मकान की दीवार सड़क पर गिरी, बड़ा हादसा टला
बरियाघाट के पास मंगलवार को जर्जर मकान की दीवार सड़क पर गिर गई। गनीमत रही की कोई राहगीर हादसे की चपेट में नहीं आया। दीवार का मलबा सड़क पर आने पर यहां से निकलना मुश्किल हो गया।
बरियाघाट के पास मंगलवार को जर्जर मकान की दीवार सड़क पर गिर गई। गनीमत रही की कोई राहगीर हादसे की चपेट में नहीं आया। दीवार का मलबा सड़क पर आने पर यहां से निकलना मुश्किल हो गया। किसी तरह मलबा हटाया गया। अभी भी मकान का एक हिस्सा जर्जर बना हुआ है, जो हादसे का कारण बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम ने बारिश में जर्जर मकान चिन्हित तो किए गए लेकिन भवन गिराने में कोताही की जा रही है। इस सीजन नगर निगम ने शहर में 140 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त घोषित किए हैं और मात्र 60 से अधिक ही गिराए हैं।
Hindi News / Sagar / जर्जर मकान की दीवार सड़क पर गिरी, बड़ा हादसा टला