सभापति भारती राय ने कहा कि सब्जी मंडी के पास कचरा फेंकने के कारण अंडरब्रिज से वार्डवासियों, छात्र-छात्राओं का निकलना मुश्किल है। गंदगी नाले में बह रही है। वार्डों में गाड़ी नहीं पहुंच रही हैं और कचरा के ढेर लगे हुए हैं। पार्षद प्रतिनिधि विकास राजपूत ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी महिलाओं से अभद्रता करते हैं। वार्डों में गाड़ी नहीं जा रही हैं। व्यवस्था न सुधरने पर चौबीस घंटे में नगर पालिका में अधिकारियों की भी एंट्री नहीं होने देंगे।
एफएसटी प्लांट पर कंपनी ने कचरा उठाने की जगह उसे फैलाकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है। साथ ही ठंड और गर्मियों में कचरा जलाने के भी आरोप हैं। लोगों का कहना है कि गड्ढा खोदकर भी कचरे को दबाया गया है।