आगासौद गांव सहित आसपास के ग्रामीण भी सेमरखेड़ी स्टेशन से ही ट्रेन में यात्रा करते हैं, लेकिन यहां से भी सडक़ नहीं है और बारिश में ढाई किलोमीटर का यह मार्ग मुसीबत बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि आगासौद सहित दर्जन भर गांव के लोग इस रास्ते से स्टेशन जाते हैं। स्टेशन से भोपाल, मुंगावली, अशोकनगर के लिए छात्र पढऩे जाते हैं। इसके अलावा व्यापारी, ग्रामीण यात्रा करते हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।
इस रोड पर जिन किसानों की जमीन है वह भी परेशान होते हैं। बारिश में खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। यदि यहां सडक़ का निर्माण हो जाए, तो ट्रेन में यात्रा करने वालों के साथ-साथ किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी।