अब अपार आईडी(APAAR ID) वैकल्पिक
पत्रिका ने शुक्रवार को अपार आईडी नहीं बनी तो स्कूलों में अटक गया सैकड़ों बच्चों के शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद स्कूलों के प्राचार्यों ने इसे कई सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर किया। यू डाइस पोर्टल पर आइडी नहीं बनने से एडमिशन देने के लिए प्राचार्य परेशान हो रहे थे। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पत्रिका की पहल पर अपार आईडी को वैकल्पिक कर दिया है।
पत्रिका की पहल से बड़ी राहत मिली
इमानुएल स्कूल के प्राचार्य आनंद गुप्ता ने बताया कि पत्रिका की पहल से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। अपार आइडी नहीं बनने से विद्यार्थियों में मानसिक तनाव था। नौंवी और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं पर रहा थे। इसके साथ समस्त स्कूलों को प्राचार्यों को भी बड़ी राहत मिली है। एडमिशन नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी।