scriptफिर एक सिस्टम सक्रिय…अगस्त के दूसरे पखवाड़े में होगी झमाझम बारिश, पहले पखवाड़े में मात्र 3 इंच गिरा पानी | Then another system is activated… there will be heavy rain in the second fortnight of August, only 3 inches of water fell in the first fortnight | Patrika News
सागर

फिर एक सिस्टम सक्रिय…अगस्त के दूसरे पखवाड़े में होगी झमाझम बारिश, पहले पखवाड़े में मात्र 3 इंच गिरा पानी

मानसून के सीजन की कुल 686 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में 67 मिमी ही बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब शहर में लगातार बारिश की संभावना है।

सागरAug 13, 2025 / 04:57 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर में अगस्त के पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश नहीं हुई है, लेकिन अब एक-दो दिन में झमाझम बारिश की संभावना है। दूसरे पखवाड़े में भारी बारिश के लिए सिस्टम बन रहा है। मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे। शाम को झमाझम बारिश हुई। सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। मानसून के सीजन की कुल 686 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में 67 मिमी ही बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब शहर में लगातार बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ विवेक छलोत्रे ने बताया कि कि अब तक मानसून ट्रफ लगातार ऊपरी हिस्से में बनी थी, इसलिए बारिश की गतिविधियों में कमी आई थी, जबकि अब सिस्टम एक्टिव होने लगे हैं और मानसून ट्रफ भी नीचे की ओर खिसकने लगी है। इसके कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। अभी पश्चिमोत्तर उप्र की ओर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है, साथ ही कुछ और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी ऊपरी हवा का चक्रवात है। इसके कारण नमी आ रही है। इसके साथ ही 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है। इससे अच्छी बारिश होने की संभावना है।

पिछले 10 वर्षों में अगस्त में हुई बारिश

वर्ष बारिश के आंकड़़े
2014 258.1
2015 530.7
2016 537.0
2017 154.4
2018 204.1
2019 676.6
2020 379.7
2021 215.8
2022 530.7
202& 173.2
2024 463.0
(नोट-बारिश के आंकड़़े मिमी में है)

Hindi News / Sagar / फिर एक सिस्टम सक्रिय…अगस्त के दूसरे पखवाड़े में होगी झमाझम बारिश, पहले पखवाड़े में मात्र 3 इंच गिरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो