वेदर सिस्टम सक्रिय होने से शहर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को सुबह से ही दिन भर रुक रुक कर बारिश हुई। दिन भर हुई रिमझिम बारिश उमस भरी गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 26.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के इस सीजन में जिले में अब तक 885 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके असर से पूरे प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरू हो सकती है। इस समय एक ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इसके असर से बारिश होगी।
Hindi News / Sagar / बारिश के लिए स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय, उमस भरी गर्मी से मिली राहत