स्मार्ट सिटी के कैमरे बंद
ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने गोपालगंज थाना में शिकायती आवेदन किया और सीसीटीवी चैक किए। सडक़ पर स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी बंद मिले। स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों ने बताया कि अभी बीएमसी तरफ के कैमरे रनिंग में नहीं हैं। इंटीग्रेशन कार्य किया जा रहा है। वहीं जब पीडि़त विनोद श्रीवास्तव ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दो ठग दिख रहे हैं। उनकी बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं थी।
इसके पहले भी हो चुकीं वारदातें
डरा-धमकाकर सोने-चांदी के आभूषण ठगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले कोतवाली, मकरोनिया, गोपालगंज थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ इस तरह की वारदातें हुईं हैं। यह पहली बार है जब किसी बुजुर्ग को ठगा गया हो।