scriptतेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से टकराई, एक की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल | High speed car collided with truck from behind, one died on the spot, four seriously injured | Patrika News
सागर

तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से टकराई, एक की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल

हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सागर रेफर किया गया, जहां उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है।

सागरAug 06, 2025 / 05:02 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सागर-जबलपुर मार्ग पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क से जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चकनाचूर हो गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सागर रेफर किया गया, जहां उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे चनौआ परासिया स्टेडियम के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रही कार ट्रक से टकराई। राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया। इस हादसे में मोतीनगर क्षेत्र के सूबेदार वार्ड निवासी 28 वर्षीय कमलेश पुत्र रविकांत रजक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तरूण, राहुल, मंजीत और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सागर रेफर किया गया। चार में से 3 की हालत चिंताजनक बताई गई है। वहीं विकास के पिता मुकेश सेन की रिपोर्ट पर गढ़ाकोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बयान में युवकों ने बताया है कि पांचों युवक गढ़ाकोटा से सागर जाने के लिए निकले थे और रास्ते में कार चालक का वाहन से नियंत्रण नहीं रहा और कार ट्रक से टकरा गई।

Hindi News / Sagar / तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से टकराई, एक की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो