scriptगर्भवती चीतल का किया शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार | Pregnant Chital hunted, one accused arrested, two absconding | Patrika News
सागर

गर्भवती चीतल का किया शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

सेमरा जम्मूदीप गांव में चीतल का शिकार किया गया है। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। खेत में चीतल की खाल सहित कुल्हाड़ी मिली।

सागरJul 25, 2025 / 04:54 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

उत्तर वन मंडल खुरई रेंज के जमुनिया सर्किल चीतल का शिकार करने का मामला सामने आया है। जहां वन अमले ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 आरोपी वहां से निकल भागने में कामयाब हो गए।
उत्तर वन मंडल खुरई रेंजर चंद्रभूषण सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेमरा जम्मूदीप गांव में चीतल का शिकार किया गया है। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। खेत में चीतल की खाल सहित कुल्हाड़ी मिली। घटना स्थल के पास से ही वन अमले ने अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी पप्पू लोधी, धर्मेंद्र यादव वहां से फरार हो गए। रेंजर ने बताया कि शिकारियों ने जिस मादा चीतल का शिकार किया था वह गर्भवती थी। इस कार्रवाई में बांदरी थाना पुलिस ने वन अमले का सहयोग किया।

Hindi News / Sagar / गर्भवती चीतल का किया शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

ट्रेंडिंग वीडियो