पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वहां से निकलते समय परिजनों से चर्चा की थी और आश्वासन दिया था, लेकिन फिर भी परिजनों ने सडक़ से शव नहीं हटाया और जाम लगाए रहे।
मृतक के भाई भगवतशरण सेन ने बताया कि शराब दुकान के बाजू से बड़ा भाई और आरोपी साथ में दुकान चलाते थे। विवाद होने पर श्यामा ने पत्थर पटक-पटक कर मारा था, जिससे वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद आरोपी के परिवार के अन्य लोगों ने पहुंचकर भी मारपीट की थी। भाई का अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और फिर मौत हो गई। पुलिस ने पांच दिन में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। वह इंसाफ चाहते हैं और मृतक की बच्चियों का भविष्य सुरक्षित किया जाए।
आरोपी श्यामा घोषी के खिलाफ घटना के दिन ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। मृतक के परिजन अन्य लोगों पर भी आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच और बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
सुमेर सिंह जगेत, थाना प्रभारी, बांदरी