scriptPune: शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 9 महिलाओं की मौत, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा | Maharashtra Pune pickup jeep going to kundeshwar Shiv temple accident 7 devotees died PM Modi expressed grief | Patrika News
मुंबई

Pune: शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 9 महिलाओं की मौत, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

Pune Accident: पुणे में कुंडेश्वर मंदिर जा रही महिलाओं और बच्चों से भरी एक पिकअप वैन 25-30 फीट नीचे ढलान पर पलट गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।

मुंबईAug 11, 2025 / 08:55 pm

Dinesh Dubey

Pune Kundeshwar Temple Accident

कुंडेश्वर शिव मंदिर जाते समय हुआ हादसा, 7 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तालुका में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में नौ महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पापलवाड़ी गांव से महिलाएं और बच्चे कुंडेश्वर शिव मंदिर (Kundeshwar Temple) दर्शन के लिए जा रहे थे। घाट क्षेत्र में नागमोडी मोड़ चढ़ते समय पिकअप जीप अनियंत्रित हो गई और 25-30 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ। पिकअप में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुईं। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पिंपरी-चिंचवड पुलिस के डीसीपी शिवाजी पवार ने बताया कि हादसा महालुंगे एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि घाट पर चढ़ाई के दौरान वाहन रिवर्स आने लगा और पांच से छह बार पलटी खाने के बाद सड़क किनारे खाईं में जा गिरा।

PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “पुणे में हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” पीएम मोदी ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Hindi News / Mumbai / Pune: शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 9 महिलाओं की मौत, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो