नाग पंचमी पर न करें ये 5 गलतियां (Mistakes to avoid on Nag Panchami)
जमीन की खुदाई या हल चलाने से बचें
इस दिन खेतों में हल चलाना या कोई भी खुदाई करना वर्जित माना गया है। मान्यता है कि इससे धरती के भीतर रहने वाले नागों को चोट लग सकती है, जिससे पाप लगता है।सांप को किसी भी रूप में कष्ट न दें
नाग पंचमी पर विशेष रूप से यह ध्यान रखें कि सांपों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। सांप को मारना या डराना भारी पाप माना जाता है, जो पूरे वंश को प्रभावित कर सकता है।दूध की अधिकता और बर्बादी से बचें
परंपरागत रूप से नाग देवता को दूध चढ़ाया जाता है, लेकिन बहुत अधिक मात्रा में दूध बहाने या बर्बाद करने से बचना चाहिए। इसके बजाय सीमित मात्रा में श्रद्धा से अर्पित करें।लोहे के बर्तन का प्रयोग न करें
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन लोहे के बर्तन में खाना बनाना या परोसना अशुभ होता है। इसलिए तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें।धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें
इस दिन कैंची, चाकू, सिलाई-कढ़ाई की सुई जैसी चीजों से दूर रहें। धारदार वस्तुओं का प्रयोग वर्जित है क्योंकि इससे ऊर्जा का हनन होता है और अशुभ फल मिल सकता है।नाग पंचमी 2025 शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि प्रारंभ: 28 जुलाई 2025, रात 11:24 बजे सेपंचमी तिथि समाप्त: 30 जुलाई 2025, सुबह 12:46 बजे तक
उदया तिथि अनुसार पर्व की तिथि: 29 जुलाई 2025, मंगलवार
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 5:41 बजे से 8:23 बजे तक