scriptसावन में इन 14 चीजों से बने शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व, जानें दही, गुड़ के अलावा कौन से हैं ये पदार्थ और क्या हैं फल | Dahi Ka Shivling Ka Upay Sawan 2025 Me Gud Ke shivling Ki Puja Ka Mahatv curd jaggery Shivling worship benefits | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

सावन में इन 14 चीजों से बने शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व, जानें दही, गुड़ के अलावा कौन से हैं ये पदार्थ और क्या हैं फल

Sawan 2025 Me Gud Ke shivling Ki Puja: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 2025 इस साल 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान भक्त मनोकामना की पूर्ति के लिए धातु से लेकर अमरनाथ के बर्फ जैसा शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं। लेकिन सावन में दही और गुड़ जैसी सामग्रियों के शिवलिंग की पूजा का खास महत्व होता है। आइये जानते हैं इसका फल

भारतJul 02, 2025 / 02:39 pm

Pravin Pandey

Dahi Ka Shivling Ka Upay

Sawan 2025 Me Gud Ke shivling Ki Puja Ka Mahatv: सावन 2025 में गुड़ के शिवलिंग की पूजा का महत्व और फल ( Photo Credit: Pixabay)

Dahi Ka Shivling Sawan 2025: विश्वनाथ का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक है। इस महीने में शिवालय बम भोले की गूंजते नजर आएंगे। भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे। अमूमन इन मंदिरों में पत्थर या धातु के शिवलिंग पूजे जाते हैं।

संबंधित खबरें

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि धातु या पत्थर नहीं, पीपल की लकड़ी, आंवला, मिश्री, सोंठ, मिर्च, दही, गुड़ और फूलों से बने शिवलिंग की पूजा का खास महत्व होता है। धर्म ग्रंथों में शिव लिंग के 20 प्रकार और महत्त्व का वर्णन मिलता है। आइये जानते हैं इसका फल


हर सामग्री के शिवलिंग की पूजा का अलग फल

हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। शिव पुराण, लिंग पुराण और स्कंद पुराण में कई सामग्रियों से निर्मित शिवलिंग की पूजा का उल्लेख मिलता है। मान्यता है कि प्रत्येक सामग्री से बने शिवलिंग की पूजा का विशिष्ट फल होता है, जो भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति लाता है।
मान्यता है कि सावन में दही, गुड़, आंवला, कपूर, दुर्वा, स्फटिक, मोती, स्वर्ण निर्मित शिवलिंग, चांदी के बने शिवलिंग, पीपल की लकड़ी से बना शिवलिंग, लहसुनिया से बना शिवलिंग, बिबर की मिट्टी के बने शिवलिंग, पारद शिवलिंग का अभिषेक के लिए सर्वोत्कृष्ट होता है।

पारद के शिवलिंग की पूजा सर्वश्रेष्ठ, मिलती है सुख समृद्धि

शिव पुराण में पारद (पारा) से बने शिवलिंग का अभिषेक सर्वोत्तम माना गया है, जो सभी सिद्धियों और मोक्ष का दाता कहा गया है। शिवलिंग की पूजा से न केवल आध्यात्मिक, बल्कि भौतिक सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2025 Start Date : अमरनाथ की गुफा में भाग्य से मिलता है सफेद कबूतर का दर्शन, जानते हैं इसके 5 आध्यात्मिक संकेत


दही के शिवलिंग की पूजा का यह फल

शिव पुराण के अनुसार दही से बने शिवलिंग की पूजा से समस्त सुख और धन की प्राप्ति होती है।


गुड़ के शिवलिंग की पूजा से किसानों को विशेष लाभ

गुड़ से निर्मित शिवलिंग में अन्न चिपकाकर पूजन करने से कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है, जो खेती-किसानी से जुड़े भक्तों के लिए विशेष लाभकारी है।

मोक्षदायक है आंवले का शिवलिंग

लिंग पुराण में उल्लेख है कि आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कपूर के शिवलिंग से मिलती है मुक्ति

कपूर से निर्मित शिवलिंग की पूजा आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति प्रदान करती है, जो साधकों के लिए महत्वपूर्ण है।
शिवजी की पूजा की आसान विधि।

स्फटिक के शिवलिंग की पूजा से होंगी मनोकामना पूरी

स्फटिक के शिवलिंग की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, जैसा कि शिव पुराण में वर्णित है।

सोने और चांदी के शिवलिंग का विशेष फल

स्वर्ण और चांदी से बने शिवलिंग के पूजन सुख-समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि करते हैं। ये पूजा विधान विशेष रूप से गृहस्थ जीवन में समृद्धि लाते हैं।

वंश वृद्धि के लिए करनी चाहिए इन पदार्थों के शिवलिंग की पूजा

मिश्री, सोंठ, मिर्च, फूलों से बने शिव लिंग, जौ, गेहूं, चावल, फल, यज्ञ की भस्म, बांस के अंकुर को शिवलिंग के समान काटकर पूजा करने से वंश वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ेंः घर में छिपकली का रहना शुभ या अशुभ, जानें वास्तु शास्त्र और प्रेमानंद महाराज से संकेत

दूर्वा का शिवलिंग खत्म करता है मृत्यु का भय

दूर्वा से बने शिवलिंग की पूजा अकाल मृत्यु के भय को दूर करती है।

दरिद्रता निवारण के लिए पीपल की लकड़ी के शिवलिंग की पूजा

पीपल की लकड़ी से निर्मित शिवलिंग दरिद्रता का निवारण करता है।

शत्रु पर विजय के लिए लहसुनिया के शिवलिंग की पूजा

लहसुनिया से बना शिवलिंग शत्रुओं पर विजय दिलाता है।

विषैले प्राणियों से रक्षा करता है इनकी पूजा

बिबर की मिट्टी से बने शिवलिंग का पूजन विषैले प्राणियों से रक्षा करता है।

रोग नाशक है इस शिवलिंग की पूजा

मिश्री से बना शिवलिंग रोग नाशक और सुखदायक है।

भूमि भवन की प्राप्ति कराता है इस शिवलिंग की पूजा

फूलों से निर्मित शिवलिंग भूमि-भवन की प्राप्ति कराता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सावन में इन 14 चीजों से बने शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व, जानें दही, गुड़ के अलावा कौन से हैं ये पदार्थ और क्या हैं फल

ट्रेंडिंग वीडियो