scriptSituationship Vs Relationship: रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप में फर्क क्या है? जान लो वरना दिल टूटना तय है | Difference between Situationship Vs Relationship Relationship tips | Patrika News
रिलेशनशिप

Situationship Vs Relationship: रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप में फर्क क्या है? जान लो वरना दिल टूटना तय है

Situationship Vs Relationship: आजकल का रिश्ता रिलेशनशिप के बजाय ज्यादातर रिश्ते सिचुएशनशिप बनते जा रहे हैं, तो समझना जरूरी है कि अपना रिश्ता सच्चा है या फिर सिर्फ एक टाइम पास । तो आइए जानते हैं दोनों में अंतर।

भारतApr 28, 2025 / 10:51 am

MEGHA ROY

Are you in a relationship or situationship ?

Are you in a relationship or situationship ?

Situationship Vs Relationship: आजकल के समय में रिश्तों का मतलब पहले से बहुत बदल चुका है। पहले लोग एक-दूसरे के साथ सच्चे प्रेम और समझ से जुड़े होते थे, लेकिन अब रिश्तों के रूप में भी बदलाव आ चुका है। सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया ने हमारे रिश्तों को नया मोड़ दिया है। आजकल रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप जैसे दो अलग-अलग शब्द सुनने को मिलते हैं। जबकि दोनों शब्द रिश्ते से जुड़े हैं, इनके बीच का फर्क समझना जरूरी है। अगर आपने इन दोनों के बीच का फर्क सही से नहीं समझा, तो आपका दिल टूटने का खतरा बढ़ सकता है।

लव रिलेशनशिप क्या है? (What is a love relationship)

लव रिलेशनशिप एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें दोनों लोग एक-दूसरे के लिए पूरी तरह कमिटेड होते हैं। इसमें प्यार, विश्वास, और समझ होती है। इसमें दोनों लोग एक-दूसरे की खुशियों और दुखों में हिस्सेदार होते हैं। वे एक-दूसरे के साथ अपने आने वाले कल के बारे में सोचते हैं और हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं।

लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप की खासियत (Features of a long term relationship)

लव रिलेशनशिप में समझ और सम्मान की अहमियत होती है, और दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ अपने सपनों और भविष्य को लेकर प्लान करते हैं। इस रिश्ते में मुश्किलें जरूर आती हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते। वे मिलकर किसी भी समस्या का हल ढूंढते हैं।

सिचुएशनशिप क्या है (What is Situationship)

सिचुएशनशिप एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें एक पार्टनर को ज्यादा भावनात्मक तनाव या परेशानी का सामना करना पड़ता है और आजकल बहुत से रिश्ते सिचुएशनशिप में बदल चुके हैं। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या आप किसी लव रिलेशनशिप के बजाय सिचुएशनशिप में तो नहीं फंसे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: आपसी बातचीत में ये 8 बदलाव रिश्ते को देंगे नई दिशा

सिचुएशनशिप को रिलेशनशिप से क्या अलग बनता है (Situationship different from a relationship)

अगर आपके रिश्ते में पार्टनर कमिटमेंट से बचता है और जिम्मेदारियां नहीं निभाता, तो यह सिचुएशनशिप का संकेत हो सकता है। ऐसे रिश्तों में इमोशनल अटैचमेंट की कमी होती है, जहां पार्टनर सिर्फ सिचुएशन के हिसाब से व्यवहार करता है, न कि दिल से। इसके अलावा, अगर वह आपको सोशल गैदरिंग से दूर रखता है या आपके रिश्ते को अपनी फैमिली और दोस्तों से छिपाता है, तो यह भी दर्शाता है कि वह रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।

क्यों जरूरी है फर्क समझना (Why is it important to understand the difference)

अगर आप सिचुएशनशिप में हैं, तो यह समझना बहुत जरूरी है कि यह कोई लॉन्ग-टाइम चलने वाला रिश्ता नहीं है। इससे आपका दिल टूट सकता है, क्योंकि आप जो रिश्ते से कमिटमेंट चाहते हैं और अपना आने वाला कल अपने पार्टनर के साथ देख रहे हैं, शायद आप उससे इमोशनल कनेक्शन और समझ की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, रिलेशनशिप में आपको इमोशनल कनेक्शन और अपने पार्टनर के साथ एक मजबूत संबंध महसूस होता है, जिससे आपके जीवन में समझ और सम्मान बढ़ता है।

Hindi News / Lifestyle News / Relationship / Situationship Vs Relationship: रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप में फर्क क्या है? जान लो वरना दिल टूटना तय है

ट्रेंडिंग वीडियो