Dilip Ghosh Marriage: पार्क में पहली मुलाकात, 17 साल इंतजार… दिलीप घोष-रिंकू की लव स्टोरी है फिल्मी
Dilip Ghosh and Rinku Majumdar Marriage: बीजेपी नेता दिलीप घोष व रिंकू मजूमदार शादी करने जा रहे हैं। आइए हम दिलीप घोष व रिंकू की लव स्टोरी पढ़ते हैं। कैसे दिलीप व रिंकू की मुलाकात हुई…।
Dilip Ghosh and Rinku Majumdar Marriage: बीजेपी नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की फाइल फोटो
Dilip Ghosh and Rinku Majumdar Love story: पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में शादी (BJP Dilip Ghosh Marriage) करने जा रहे हैं। रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की शादी की खबर (Dilip Ghosh and Rinku Majumdar Wedding) पक्की है। रिंकू ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में ये कंफर्म किया है कि वो दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। साथ ही रिंकू मजूमदार ने पहली मुलाकात, प्रपोज करने से लेकर लंबे इंतजार की बात भी शेयर की है। आज हम बीजेपी नेता दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की लव स्टोरी पढ़ेंगे।
दिलीप घोष और रिंकू की शादी: Dilip Ghosh Marriage Details
रिंकू मजूमदार ने मीडिया को जानकारी दी है कि उनकी शादी में शोऑफ नहीं होने वाला है। ये शादी बेहद सिंपल होगी। इसमें बेहद खास लोग (परिवार व करीबी रिश्तेदार) शामिल होंगे। साथ ही हिंदू रिती-रिवाज के अनुसार शादी करने वाले हैं। इसलिए बेहद कम लोगों की मौजूदगी में ये शादी की जाएगी।
किसने किया था प्रपोज, दिलीप या रिंकू ने?
रिंकू मजूमदार ने News18 बांग्ला के साथ बातचीत में बताया कि मैंने दिलीप घोष को पहली बार प्रपोज किया था। जब मैं सोची कि ऐसा कोई हो जो मेरे करियर को समझे और मेरे ही इलाके से हो तो दिलीप मेरे क्षेत्र के सबसे योग्य बैचलर लगे इसलिए मैंने उनको प्रपोज करने का विचार मन में आया। ये बाकी नेताओं से अलग और ईमानदार, नेक और सशक्त किस्म के थे। जिसके अंदर इतने सार गुण हो तो भला प्रपोज क्यों ना करती।
Eco Park में दिलीप घोष-रिंकू की पहली मुलाकात
पहली मुलाकात को लेकर रिंकू ने बताया कि साल 2013 से मैं बीजेपी के साथ जुड़ी हूं। मगर 2021 के चुनाव के दौरान इको पार्क में मैं पहली बार दिलीप से मिली थी। मैं उस वक्त ब्लॉक लेवल पर पार्टी के लिए काम कर रही थी। चुनाव के कारण हमारी बात पार्टी या इलेक्शन को लेकर होती थी, इससे ज्यादा बात नहीं हो पाई।
पश्चिम बंगाल का ये स्पेशल वीडियो भी देखिए
3 माह बाद दिलीप घोष ने दिया था जवाब
हालांकि, प्रपोज करने के बाद दिलीप ने रिंकू को जवाब नहीं दिया था। जब वो पूछी कि वो स्वीकार कर लिए क्या? इस पर दिलीप ने कहा था कि वो अपनी मां से पूछकर बताएंगे। इसके लिए दिलीप ने करीब 3 माह का समय लिया और फिर रिंकू के प्रपोज का जवाब दिया था।
रिंकू मजूमदार का तलाक हो चुका है। एक बेटा भी है जो आईटी कंपनी में कार्यरत है। शादी को लेकर रिंकू करीब 17 साल का इंतजार की हैं। इस बात को वो बहुत उत्साह व खुशी के साथ बताती हैं। क्योंकि, 17 साल का इंतजार कम नहीं होता है। रिंकू का ये भी कहना है कि अब मुझे अपने लिया जीना है। मैं और दिलीप एक नया जीवन जीने जा रहे हैं। बता दें, दिलीप घोष की ये पहली शादी है।
Dilip Ghosh Wife रिंकू मजूमदार कौन है (Who is Rinku Majumdar)
रिंकू मजूमदार बीजेपी पश्चिम बंगाल की वरिष्ठ कार्यकता व नेता हैं। रिंकू की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। ये न्यू टाउन में बीजेपी महिला मोर्चा की सक्रिय नेता हैं। रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका एक 26 वर्षीय बेटा है।
क्या आप इस तरह के सेलेब की लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं? अगर हां, तो आप पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें यहां पर मिलेंगी। साथ ही रिलेशनशिप सेक्शन में ऐसी और भी रिश्तों की कहानियां को पढ़ सकते हैं।