बिजली कंपनी के रतलाम वृत्त ने जिले में करीब 600 शासकीय कार्यालयों की सूची तैयार की है। इसके लिए पहले चरण में 64 कार्यालयों को सूचना पत्र जारी किए हैं। इसमें उनसे प्री पेड व्यवस्था के चलते दो माह की राशि एडवांस जमा कराने को कहा गया है।
15 दिन पूर्व कंपनी देगी सूचना
इस व्यवस्था के तहत सरकारी बिजली कनेक्शनों के संबंधित अधिकारी की सहमति से कोषाधिकारी दो माह का अग्रिम बिल बिजली कंपनी को प्रदान करेगा। इसके बाद उनके यहां पर प्री-पेड व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। रिचार्ज की राशि समाप्त होने पर बिजली कंपनी के अधिकारी पंद्रह दिन पहले अपडेट की सूचना कोषाधिकारी को देंगे।
64 विभागों को भेजे सूचना-पत्र
रतलाम वृत्त में भी बिजली कंपनी प्रीपेड बिजली प्रणाली को लागू करने जा रही है। इसके लिए पहले चरण में 64 विभागों को सूचना पत्र जारी किए हैं। 15 अगस्त के पूर्व विभाग अगर राशि जमा कर देंगे तो उनके यहां पर यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। आकस्मिक सरकारी विभागों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।- मनोज शर्मा, अधीक्षण यंत्री, मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी रतलाम वृत्त।