scriptसावन सोमवार से पहले देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़, कई मूर्तियां खंडित, इलाके में तनाव | Badkeshwar Mahadev Temple idols broken Birmaval village police arrest acused Radheshyam Malviya | Patrika News
रतलाम

सावन सोमवार से पहले देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़, कई मूर्तियां खंडित, इलाके में तनाव

Badkeshwar Mahadev Temple Idols Broken : जिले के बिरमावल गांव में स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में रखी की कई मूर्तियों में तोड़फोड़, भगवान शिव, मां पार्वती, कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां खंडित की गई हैं। पुलिस ने हमलावर राधेश्याम मालवीय को दबोचा।

रतलामAug 04, 2025 / 11:40 am

Faiz

Badkeshwar Mahadev Temple Idols Broken

देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़ (Photo Source-Patrika)

Badkeshwar Mahadev Temple Idols Broken : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले बिरमावल गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात यानी सावन के आखिरी सोमवार से से पहले क्षेत्र के शिव मंदिर में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां एक व्यक्ति ने बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को लाठी से हमला कर बुरी तरह खंडित कर दिया है। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात बन गए। शिव भक्तों ने जमकर हंगामा किया। खास बात ये रही कि, पुलिस पर आरोप है कि, सूचना दिए जाने के काफी देर बाद तक वो मौके पर नहीं पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने ही आरोपी को दबोचे रखा। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया।

बाबा रामपाल के समर्थक बताया जा रहा हमलावर

रविवार देर रात बिरमावल गांव स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को लाठी से तोड़ा गया। हमले में मंदिर में रखी भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां खंडित हुई हैं। हमले में त्रिशूल और शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने हमला कर मूर्तियां खंडित करने वाले 50 वर्षीय राधेश्याम मालवीय को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी बाबा रामपाल के समर्थकों में से एक है। मंदिर में हमला करने के दौरान उसके साथ और कौन कौन शामिल था, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

आरोपी से पूछताछ जारी

मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी लगते ही लगभग पूरा गांव दौड़ते हुए मंदिर पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया। साथ ही, पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी राधेश्याम मालवीय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले की जांनकारी देते हुए थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि, आखिर उसने इस तरह का कृत्य क्यों किया है।

ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित करने और तोड़फोड़ करने के कृत्य से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि, इस तरह का कुकृत्य उस समय किया गया, जब सावन माह के आखिरी सोमवार पर मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजन होना था। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। वहीं, रात 1 बजे आरोपी राधेश्याम मालवीय के खिलाफ थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान बिरमावल गांव के सरपंच प्रतिनिधि रमेश डिंडोर, उपसरपंच महेश्वरसिंह, अर्पित जैन, विकास पिपाड़ा और अन्य ग्रामीणों ने मंदिर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

इन मूर्तियों को पहुंचा नुकसान

Badkeshwar Mahadev Temple Idols Broken
देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़ (Photo Source-Patrika)
बताया जा रहा है कि, शिव मंदिर में कुल पांच मूर्तियां स्थापित थीं। इनमें से तीन यानी मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां लाठी मार मारकर खंडित की गई हैं। नंदी के सिर पर लाठी मारे जाने से एक सींग टूट गया है। साथ ही, त्रिशूल और शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को भी क्षति पहुंची। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मूर्तियों को संभालकर रखा है और अब जल्द ही नई मूर्तियां स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

मूर्ति पूजा का विरोध करता है आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राधेश्याम, हरियाणा के रामपाल महाराज का अनुयायी है जो मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करने का विरोध करता है। राधेश्याम ने मूर्तियों पर लाठी चला दी और जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वो उल्टे ग्रामीणों से ही झगड़ने लगा। इसपर सभी ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले किया।

Hindi News / Ratlam / सावन सोमवार से पहले देर रात शिव मंदिर में तोड़फोड़, कई मूर्तियां खंडित, इलाके में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो