यहां भी बारिश की संभावना
इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सतना, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का अनुमान है।
एक्टिव सिस्टम और साइक्लोनिक दबाव
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन प्रदेश के उत्तर हिस्से को प्रभावित कर रही है। नतीजा ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
यहां जल्द एक्टिव होगा मानसून
भोपाल में फिलहाल बारिश का दौर रुक गया है, उमस और गर्मी भी हो रही है। इस बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि नया सिस्टम बनने से एक बार फिर भोपाल में बारिश का दौर तेज हो सकता है। भोपाल में फिलहाल 1 जून से अब तक प्रदेश में औसत से 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में सीजन का कोटा आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है अब तक 700.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य 548.4 मिमी होती है।