रेलवे के मेला अधिकारी पूंजीलाल मीणा ने आते ही सेटेलाइट स्टेशन का दौरा शुक्रवार को किया व कई तरह के सुधार को समय-सीमा में करने को कहा। रेलवे नईखेड़ी, मोहनपुरा, चिंतामण गणेश, विक्रम नगर, पवासा, पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन अपग्रेड सिंहस्थ योजना में करेगा। रेलवे के अनुसार अगले सिंहस्थ के पूर्व रतलाम मंडल के अंतर्गत जिस तेजी से रेलवे के निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनसे पश्चिम मध्य प्रदेश के रेलवे नेटवर्क की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।
एक करोड़ यात्रियों के लिए ट्रेन रेलवे के अनुसार उज्जैन सिंहस्थ में मेले के अवसर पर करीब एक करोड़ यात्री देशभर से उज्जैन आएंगे। इनके लिए देश के चारों कोनों से रेलवे करीब दो हजार ट्रेन चलाएगा। पिछली बार उज्जैन सिंहस्थ के दौरान 20 लाख यत्रियों ने 1200 ट्रेनों में सफर किया था, जबकि अन्य साधनों से कुल 5 करोड़ यात्री आए थे। हालांकि इस बार 5 गुना ज्यादा यात्री आने का अनुमान रेलवे को है। इन यात्रियों के लिए सेटेलाइट स्टेशन भी विकसित रेलवे कर रही है।
22 पार्किंग लाइन तैयार होंगी सिहस्थ के मद्देनजर उज्जैन के आसपास स्पेशल ट्रेनों को रुकने के लिए 22 पार्किंग लाइनें तैयार होंगी, जो मोहनपुरा, नीमखेड़ी, पिंगलेश्वर आदि स्थानों पर बनेंगी। इसके अलावा लो लेवल प्लेटफार्म को ऊंचा करके हाई लेवल प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे है। वहीं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए उज्जैन में 4 अतिरिक्त लाइन भी बनाई जा रही है।
रेलवे नईखेड़ी, मोहनपुरा, चिंतामण गणेश, विक्रम नगर, पवासा, पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन अपग्रेड सिंहस्थ के पूर्व कर रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मेला अधिकारी ने इन क्षेत्र का निरीक्षण किया है। – खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेलवे मंडल