दूसरी पत्नी से था आठ महीने का बच्चा, लेकिन दिल भतीजे पर आया
गांव के निवासी उस्मान अली (42) का जीवन इन दिनों उलट-पुलट हो गया है। उन्होंने तीन साल पहले बिहार की एक युवती “छोटी” (30) से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी की मौत चार साल पहले एक हादसे में हो गई थी, जिससे छह बच्चे हैं। दूसरी पत्नी से एक आठ महीने की बेटी भी है।नशीली गोली देकर प्रेमी के पास पहुंच गई पत्नी
मंगलवार रात छोटी ने अपने पति उस्मान अली को खाने में नशीली गोली दी, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद वह चुपके से भतीजे अजबे अली से मिलने चली गई। रात लगभग 4 बजे जब उस्मान को होश आया तो उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ।चाचा ने पत्नी को कहा- “तू ही संभाल अब इसे”
बुधवार को इस मामले पर गांव में रिश्तेदारों और पंचों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में लोगों ने उस्मान को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उस्मान ने कहा – “बहुत हो गया, अब इसे मेरी नजरों से दूर ले जाओ। तू ही संभाल इसे।” इसके बाद भतीजा अजबे अली अपनी चाची यानी उस्मान की पत्नी को लेकर चला गया।पत्नी मेरी कमाई भतीजे को दे देती थी – उस्मान का आरोप
उस्मान अली ने बताया कि वह काफी समय से परेशान थे। उन्होंने कहा- “मैं दिन-रात मेहनत करता था, लेकिन मेरी पत्नी मेरी कमाई अपने प्रेमी भतीजे अजबे को दे देती थी। मैंने बिहार से 50 हजार रुपए खर्च कर इस लड़की से शादी की थी। अब तो मेरे पास कुछ नहीं बचा। वह अक्सर झगड़ा करती थी, और अब तो मुझे नींद की गोली देकर भाग गई।”भतीजे अजबे अली की पत्नी आसमा ने रोते हुए बताया कि – “मैंने अपने पति को कई बार समझाया। बच्चों की कसम दी। कहा कि मेरी बेटी जवान हो रही है, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। आज भी मुझे पीटकर गए हैं। उस औरत को लेकर चले गए। एक साल से मुझे सब पता था, लेकिन बच्चों की खातिर चुप थी। मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहूंगी।”