पहला निशाना बना राहत अली का घर
घटना की शुरुआत राहत अली के घर से हुई। बदमाश पड़ोसी दीवार फांदकर अंदर घुसे। राहत अली ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन तभी उसके साथी ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद एक और बदमाश ने ईंट मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। बदमाश यहां से एक तोला सोना और 19 हजार रुपये लूट ले गए।
फिर यूसुफ उर्फ छोट्टन के घर में की लूटपाट
इसके बाद बदमाश यूसुफ उर्फ छोट्टन के घर में घुसे। उस समय उनकी पत्नी मच्छरदानी लगाकर सो रही थीं। बदमाशों ने मच्छरदानी हटाकर उनके कान से कुंडल और छोटी बाली जबरन नोच ली। विरोध करने पर उन्हें थप्पड़ मारे गए। यूसुफ के घर से भी नकदी और कपड़े लूटे गए।
घायल राहत अली को अस्पताल में भर्ती, 11 टांके लगे
घटना के बाद घायल राहत अली को सैफनी कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में 11 टांके लगे हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
10 मिनट पहले गांव में थी पुलिस की पीआरवी
गांववालों के अनुसार, वारदात से करीब 10 मिनट पहले पुलिस की पीआरवी गांव में गश्त कर रही थी। उनके जाते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
आठ महीने पहले भी हुआ था हमला
बताया जा रहा है कि राहत अली के घर में आठ महीने पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। तब भी बदमाशों ने उनकी पत्नी के कान से कुंडल नोच लिए थे और उस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सैफनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।