scriptरामपुर में डीएम की लोगों से शहर खूबसूरत बनाने की अपील, मीना बाजार में बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स | Rampur DM appeals to people to make city beautiful | Patrika News
रामपुर

रामपुर में डीएम की लोगों से शहर खूबसूरत बनाने की अपील, मीना बाजार में बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स

Rampur News: यूपी के रामपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने राम रहीम पुल और शिवी पिक्चर हॉल के सामने से 70 दुकानों को हटाया।

रामपुरMay 03, 2025 / 09:36 pm

Mohd Danish

Rampur DM appeals to people to make city beautiful

रामपुर में डीएम की लोगों से शहर खूबसूरत बनाने की अपील..

Rampur DM appeals to people to make city beautiful: रामपुर में नगर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत राम रहीम पुल के दोनों किनारों और शिवी पिक्चर हॉल के सामने से लगभग 70 दुकानों को हटाया गया। ये दुकानें पिछले 50 वर्षों से नगर पालिका को नियमित रूप से किराया देती आ रही थीं।

मीना बाजार में बनेगा नया व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मीना बाजार में एक बहुमंजिला व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है। इस आधुनिक कॉम्प्लेक्स में करीब 200 दुकानें बनाई जाएंगी, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

विस्थापित और पात्र व्यापारियों को मिलेगा नया स्थान

डीएम ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में विस्थापित दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही अन्य पात्र व्यापारियों को भी दुकानें आवंटित की जाएंगी। इससे व्यवस्थित व्यापारिक माहौल तैयार होगा।

विधायक आकाश सक्सेना का समर्थन

रामपुर शहर के विधायक आकाश सक्सेना ने इस परियोजना को अपना पूरा समर्थन दिया है और इसे शहर के विकास के लिए आवश्यक कदम बताया है।

मलबा श्मशान घाट क्षेत्र में किया गया शिफ्ट

हटाई गई दुकानों का मलबा किटप्लाई के पीछे स्थित श्मशान घाट क्षेत्र में सुरक्षित रूप से ले जाया गया है ताकि शहर की सफाई और व्यवस्था बनी रहे।

शहरवासियों से डीएम की अपील

जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न करें।

बरसात से पहले जलभराव से निपटने की तैयारी

यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई विशेष रूप से बरसात से पहले की जा रही है, ताकि वर्षा के समय जलभराव की समस्या से निपटा जा सके और नागरिकों को राहत मिले।
यह भी पढ़ें

संभल में बारात में अवैध हथियार से मची दहशत, डीजे पर डांस करते युवक ने चलाई गोली, 8 पर केस दर्ज

अधिकारियों ने अभियान स्थल का किया निरीक्षण

डीएम जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने सिविल लाइंस क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Hindi News / Rampur / रामपुर में डीएम की लोगों से शहर खूबसूरत बनाने की अपील, मीना बाजार में बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स

ट्रेंडिंग वीडियो