scriptरामपुर में नीट परीक्षा शुरू, 2664 परीक्षार्थी 9 सेंटर्स पर दे रहे परीक्षा, सुरक्षा चाक-चौबंद | NEET exam begins in Rampur | Patrika News
रामपुर

रामपुर में नीट परीक्षा शुरू, 2664 परीक्षार्थी 9 सेंटर्स पर दे रहे परीक्षा, सुरक्षा चाक-चौबंद

Rampur News: यूपी के रामपुर में NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 9 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 2664 अभ्यर्थी शामिल हैं।

रामपुरMay 04, 2025 / 04:10 pm

Mohd Danish

NEET exam begins in Rampur

रामपुर में नीट परीक्षा शुरू, 2664 परीक्षार्थी 9 सेंटर्स पर दे रहे परीक्षा..

NEET exam begins in Rampur: रामपुर जिले में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2664 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।

यह हैं परीक्षा केंद्र

परीक्षा जिन केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, उनमें राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज, राजकीय रज़ा इंटर कॉलेज (बालक व बालिका), राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज (बालक व बालिका), राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, और राजकीय इंटर कॉलेज सैजनी नानकार शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर, और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान, विपक्ष को बताया “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा चाक-चौबंद

जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने जानकारी दी कि सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा का संचालन केंद्र व्यवस्थापक गाइडलाइन के अनुसार कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

Hindi News / Rampur / रामपुर में नीट परीक्षा शुरू, 2664 परीक्षार्थी 9 सेंटर्स पर दे रहे परीक्षा, सुरक्षा चाक-चौबंद

ट्रेंडिंग वीडियो