scriptढाबे में शराब बैन! मर्डर के बाद पुलिस का एक्शन, संचालकों को दी सख्त हिदायत | Liquor banned in Dhaba! Police took action after murder, gave instructions to operators | Patrika News
राजनंदगांव

ढाबे में शराब बैन! मर्डर के बाद पुलिस का एक्शन, संचालकों को दी सख्त हिदायत

Liquor Ban: भिलाई के इंजीनियर की मौत के बाद राजनांदगांव पुलिस ने ढाबे में शराब पिलाने पर रोक लगाई है। बैठक में संचालकों को कुछ और नियमों का कड़ाई से पालन करने की सख्त हिदायत दी है…

राजनंदगांवJul 05, 2025 / 02:58 pm

चंदू निर्मलकर

liquor ban, cg hindi news

ढाबा में शराब नहीं पिलाने की सत हिदायत, निगरानी होगी ( Photo – patrika )

Liquor Ban: पिछले दिनों राजनांदगांव के टेड़ेसरा स्थित अपना ढाबा में भिलाई निवासी इंजीनियर युवक की देर रात कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के ढाबा संचालकों की बैठक ली। जिसमें संचालकों को ढाबे में शराब पिलाने पर बैन किया। बैठक सोमनी थाने में हुई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ढाबा संचालकों को देर रात तक ढाबा चालू नहीं रखने, ढाबा में शराब सेवन नहीं करवाने, शराब सेवन कर ढाबा में आने वालो का प्रवेश निषेध करने, ढाबा में आवश्यक हेल्प लाइन नंबरों का लैक्स लगाने के संबंध में हिदायत दी है।

Liquor Ban: साफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत की हत्या

सोमवार की रात हमारा ढाबा में भिलाई का सॉटवेयर इंजीनियर प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा हुआ था, इसी दौरान वहां कुछ अन्य युवक आए उनके साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। रुआंबांधा भिलाई से आए अन्य युवकों ने साफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल प्रशांत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बता दें कि हाइवे किनारे संचालित ढाबों के बंद होेने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इसके अलावा यहां धड़ल्ले से शराब सहित अन्य नशे के सामानों की भी बिक्री की जाती है।

ढाबों में बिक रहे शराब व नशे का अन्य सामान

बता दें कि हाइवे में जिले के बागनदी से लेकर अंजोरा तक 60 से 70 ढाबे संचालित हो रहे है। अधिकांश ढाबे रात भर चलते है। इन ढाबों में देर रात तक शराब की पार्टी चलती है। वहीं ढाबों में अवैध रुप से शराब की भी बिक्री होती है। बावजूद इसके नियम विरुद्ध देर रात कर ढाबा संचालन व अवैध रुप से शराब उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। हालांकि अब मर्डर के बाद पुलिस ने संचालकों को समझाइश दी है।

Hindi News / Rajnandgaon / ढाबे में शराब बैन! मर्डर के बाद पुलिस का एक्शन, संचालकों को दी सख्त हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो