Liquor Ban: साफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत की हत्या
सोमवार की रात हमारा ढाबा में भिलाई का सॉटवेयर इंजीनियर प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा हुआ था, इसी दौरान वहां कुछ अन्य युवक आए उनके साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। रुआंबांधा भिलाई से आए अन्य युवकों ने साफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल प्रशांत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बता दें कि हाइवे किनारे संचालित ढाबों के बंद होेने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इसके अलावा यहां धड़ल्ले से शराब सहित अन्य नशे के सामानों की भी बिक्री की जाती है।
ढाबों में बिक रहे शराब व नशे का अन्य सामान
बता दें कि हाइवे में जिले के बागनदी से लेकर अंजोरा तक 60 से 70 ढाबे संचालित हो रहे है। अधिकांश ढाबे रात भर चलते है। इन ढाबों में देर रात तक शराब की पार्टी चलती है। वहीं ढाबों में अवैध रुप से शराब की भी बिक्री होती है। बावजूद इसके नियम विरुद्ध देर रात कर ढाबा संचालन व अवैध रुप से शराब उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। हालांकि अब मर्डर के बाद पुलिस ने संचालकों को समझाइश दी है।