scriptCG Accident: स्कार्पियो की चपेट में आई बच्ची, रौंदते हुए निकल गई आगे | Girl got hit by Scorpio, ran over her and went | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident: स्कार्पियो की चपेट में आई बच्ची, रौंदते हुए निकल गई आगे

CG Accident: बच्ची वाहन के पहिये के नीचे नहीं आई लेकिन खुशिका के कंधा, पीठ और हाथ में खरोच आया है और सीने में अंदरूनी चोट की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था।

राजनंदगांवMay 01, 2025 / 01:54 pm

Love Sonkar

CG Accident: स्कार्पियो की चपेट में आई बच्ची, रौंदते हुए निकल गई आगे
CG Accident: लोडिंग-अनलोडिंग और मार्ग में खड़े वाहनों के कारण बुधवार शाम एक बच्ची दो वाहनों के बीच में दब गई। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद आमजनों में आक्रोश है और कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: तेज आंधी से बिजली तार पर गिरा पेड़, चपेट में आई महिला की मौत

घटना 30 अप्रैल बुधवार संध्या 5 बजे की है, जब सदर लाइन से लगे कुहारपारा निवासी मोती कुभकार की पुत्री खुशिका अपनी सहेली के साथ अक्षय तृतीया पर गुड्डा गुड्डी को सजाने के लिए पेकिंग पेपर लेने स्टेशनरी दुकान तक गई, वहां से वापसी के समय सदर लाइन स्थित जिओ ऑफिस के पास फव्वारा चौक की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 08 एवाई 1831 बच्ची को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
हालांकि बच्ची वाहन के पहिये के नीचे नहीं आई लेकिन खुशिका के कंधा, पीठ और हाथ में खरोच आया है और सीने में अंदरूनी चोट की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था। दुर्घटना के बाद घायल बच्ची को आनन-फानन में डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्रारंभिक चिकित्सा उपचार किया। वहीं परिजन बच्ची की हालत को देखते हुए राजनांदगांव जिला चिकित्सालय की ओर ले गए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: स्कार्पियो की चपेट में आई बच्ची, रौंदते हुए निकल गई आगे

ट्रेंडिंग वीडियो