यह भी पढ़ें:
CG Fraud: म्युल अकाउंट धोखाधड़ी मामले में कानपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण की वेशभूषा में पुलिस कर्मियों ने दबोचा पुलिस के अनुसार शहर के भारत माता चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में मंगलवार को दो महिलाएं आई और पुराने जेवरात को बदल कर नई जेवरात खरीदने का
झांसा दिए। इस दौरान दुकान संचालक दोनों महिलाओं को सोने का नेकलेस व रानी हार सहित अन्य जेवरात दिखाए।
हाथ की सफाई से नकली जेवरात को किया ट्रांसफर शुरू में दोनों महिला दुकानदार को असली पुराने जेवरात दिखा कर नई जेवरात दिखाने की मांग किए थे। इस दौरान दुकानदार ने जेवरात को टेस्टिंग के लिए भेजा और जेवरात असली निकले। पुराने जेवरात को टेस्टिंग के बाद महिलाओं को दिया गया। इस बीच शातिर अपराधी महिलाएं असली जेवरात को रख कर हाथ की सफाई से नकली जेवरात थमाकर 5 लाख कीमत की नेकलेश, रानी हार सहित अन्य जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। इस तरह का अपराध कल सोमवार को बिलासपुर में भी हुई है।