scriptRR vs MI Highlights: राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ से बाहर कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, 13 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर | IPL 2025 rr vs mi scorecard and highlights mumbai indians record win at sawai mansingh stadium jaipur | Patrika News
क्रिकेट

RR vs MI Highlights: राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ से बाहर कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, 13 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Highlights: राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने लगातार छठी जीत दर्ज की और अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई।

भारतMay 01, 2025 / 11:58 pm

Vivek Kumar Singh

RR vs MI
IPL 2025 RR vs MI Scorecard and Highlights: आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 साल बाद जयपुर के किले को ध्वस्त किया। राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए 218 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। पिछले मैच के हीरो से वैभव सूर्यवंशी का खाता भी नहीं खोला, तो जोफ्रा आर्चर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है।

संबंधित खबरें

13 साल पर जयपुर में मुंबई को मिली जीत

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रायन रिकल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा। इसके बाद एमआई की गेंदबाजी ने आरआर को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर समेट दिया, जिससे जयपुर में उनकी 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई। मुंबई की इस शानदार जीत ने उनकी नेट रन रेट को 1.274 तक पहुंचा दिया, जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। दूसरी ओर, इस करारी हार ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें: जयपुर में खूब बरसे रोहित-रिकल्टन, सूर्यकुमार और हार्दिक ने दर्ज किया अनोखा आंकड़ा

217 रनों के विशाल लक्ष्य का बचाव करने उतरी एमआई ने शुरू से ही आरआर पर दबाव बनाए रखा। दीपक चाहर ने युवा वैभव सूर्यवंशी को, जिन्होंने पिछले मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ा था, दो गेंदों में शून्य पर मिड-ऑन पर कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ दो छक्के जड़े, लेकिन बोल्ट ने उसी ओवर में उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। नितीश राणा अगले शिकार बने, जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग को कैच थमाया। रियान पराग को लगातार शॉर्ट गेंदों से परेशान किया गया और आखिरकार उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिड-विकेट को टॉप-एज दे दिया। बुमराह ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमायर को भी मिड-विकेट पर कैच आउट कराया।
पावरप्ले में आरआर 62/5 पर सिमट गई। शुभम दुबे ने नौ गेंदों में 15 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट करा दिया। ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की गेंद पर पैडल स्वीप की कोशिश की, लेकिन ग्लव्स से लगकर गेंद कर्ण के हाथों में चली गई, जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे। कर्ण ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर आरआर की कमर तोड़ दी, जबकि बोल्ट ने जोफ्रा आर्चर (30) को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट कराकर पारी का अंत किया। इस जीत ने एमआई की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs MI Highlights: राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ से बाहर कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस, 13 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर

ट्रेंडिंग वीडियो