scriptBAN vs ZIM 2nd Test: मेहदी हसन मिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया ये कारनामा | mehidy-hasan-miraz-scripts-istory as he takes 5 wicket hall with score century against zimbabwe test cricket | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs ZIM 2nd Test: मेहदी हसन मिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया ये कारनामा

Mehidy Hasan Miraz Scripts History: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने पारी और 106 रन से जीत हासिल की।

भारतMay 01, 2025 / 08:36 pm

Vivek Kumar Singh

Mehidy Hasan Miraz
BAN vs ZIM 2nd Test Highlights: बांग्लादेश ने चटोग्राम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में पारी और 106 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में स्टार ऑलराउडंर मेहदी हसन मिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मिराज का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 444 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम दोनों पारी में बल्लेबाजी करने के बावजूद इस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी बुरी तरह हार गई। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से बांग्लादेश के हराया था। इस तरह यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई।

संबंधित खबरें

मिराज बने ऐसे एशिया के पहले खिलाड़ी

इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार ऑलाउंडर मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के दौरान 104 रन की पारी खेली और जब गेंदबाजी करने आए तो दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। वह एक मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह एक ही दिन शतक जड़कर 5 विकेट लेने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
मेहदी हसन मिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ, हम पहला टेस्ट हार गए थे और हमें यहाँ जीतना था, लड़के वापस आकर यहाँ जीतने के लिए उत्साहित थे। इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है, तैजुल ने मेरा साथ दिया, तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे महत्वपूर्ण रन बनाने में मदद की।

मैच का यूं रहा हाल

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए। निक वेच और सीन विलियम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली तो 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। तैजुल ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए तो नईम हसन ने 2 और तंजिम हसन ने 1 विकेट हासिल किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 444 रन बनाए, जिसमें शादमल इस्लाम ने 120 और मेहदी हसन मिराज ने 104 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से विन्सेंट मसेकेसा ने 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई। सैम करन के भाई बेन करन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs ZIM 2nd Test: मेहदी हसन मिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ किया ये कारनामा

ट्रेंडिंग वीडियो