मिराज बने ऐसे एशिया के पहले खिलाड़ी
इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार ऑलाउंडर मेहदी हसन मिराज ने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के दौरान 104 रन की पारी खेली और जब गेंदबाजी करने आए तो दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। वह एक मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह एक ही दिन शतक जड़कर 5 विकेट लेने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए। मेहदी हसन मिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ, हम पहला टेस्ट हार गए थे और हमें यहाँ जीतना था, लड़के वापस आकर यहाँ जीतने के लिए उत्साहित थे। इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है, तैजुल ने मेरा साथ दिया, तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे महत्वपूर्ण रन बनाने में मदद की।
मैच का यूं रहा हाल
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 227 रन बनाए। निक वेच और सीन विलियम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली तो 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। तैजुल ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए तो नईम हसन ने 2 और तंजिम हसन ने 1 विकेट हासिल किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 444 रन बनाए, जिसमें शादमल इस्लाम ने 120 और मेहदी हसन मिराज ने 104 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से विन्सेंट मसेकेसा ने 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई। सैम करन के भाई बेन करन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।