Fire in Bag Factory: फैक्ट्री में अचानक लगी आग
आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट से होने की जानकारी सामने आ रर्ही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोरातराई स्थित मारुती नॉन ओवन फैब्रिक कंपनी में शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में कपड़े का थैला बनाया जाता है। घटना के समय मजदूरों की छुट्टी हो गई थी। शाम को
फैक्ट्री के उपरी सतह से धुआं उठते मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने देखा।
10 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान
Fire in Bag Factory: इस बीच मजदूर फैक्ट्री में रखे फायर सिस्टम से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के छत के उपर लगे सोलर पैनल में पहले आग लगी। फिर फैक्ट्री के अंदर भी शार्ट सर्किट होने से धमाका हुआ और आग की लपटे पूरे फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में
राजनांदगांव व दुर्ग के फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया गया।
5 फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री व इसके अंदर रखे सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया था। सोमनी टीआई सत्यनारायाण देवांगन ने बताया कि आगजनी की घटना में करीब 10 करोड़ का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।