scriptFire in Bag Factory: थैला बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, मची अफरातफरी | Fire in Bag Factory: Fire breaks out in bag making factory | Patrika News
राजनंदगांव

Fire in Bag Factory: थैला बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, मची अफरातफरी

Fire in Bag Factory: 5 फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री व इसके अंदर रखे सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया था।

राजनंदगांवMay 05, 2025 / 09:07 am

Laxmi Vishwakarma

Fire in Bag Factory: थैला बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, मची अफरातफरी
Fire in Bag Factory: सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में संचालित एक कपड़े की थैला बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना में पूरी फैक्ट्री व सामान जल कर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना मजदूरों की छुट्टी होने के बाद हुई है। आगजनी की घटना में लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Fire in Bag Factory: फैक्ट्री में अचानक लगी आग

आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट से होने की जानकारी सामने आ रर्ही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोरातराई स्थित मारुती नॉन ओवन फैब्रिक कंपनी में शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में कपड़े का थैला बनाया जाता है। घटना के समय मजदूरों की छुट्टी हो गई थी। शाम को फैक्ट्री के उपरी सतह से धुआं उठते मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने देखा।
यह भी पढ़ें

CG News: 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा देने को मजबूर हुए स्कूली छात्र, सामने आई ये बड़ी वजह…

10 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान

Fire in Bag Factory: इस बीच मजदूर फैक्ट्री में रखे फायर सिस्टम से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के छत के उपर लगे सोलर पैनल में पहले आग लगी। फिर फैक्ट्री के अंदर भी शार्ट सर्किट होने से धमाका हुआ और आग की लपटे पूरे फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। आनन-फानन में राजनांदगांव व दुर्ग के फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया गया।
5 फायर ब्रिगेड वाहनों की मदद से रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री व इसके अंदर रखे सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया था। सोमनी टीआई सत्यनारायाण देवांगन ने बताया कि आगजनी की घटना में करीब 10 करोड़ का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Fire in Bag Factory: थैला बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो