scriptRaipur: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मेंं रायपुर ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते | Raipur won 1 gold, 1 silver and 2 bronze medals in Agriculture University Sports Tournament | Patrika News
रायपुर

Raipur: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मेंं रायपुर ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते

Ayodhya में आयोजित 22वां अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का ऐतिहासिक प्रदर्शन, अरमान खलखो ने 5000 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

रायपुरMay 06, 2025 / 10:27 pm

Anupam Rajvaidya

Raipur
22वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय कुमारगंज में किया गया था। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) द्वारा आयोजित इस स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV Raipur) के खिलाड़ियों ने एक बार फिर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

सीजी का सुशासन तिहार संवाद से समाधान तक

आईजीकेवी रायपुर (Raipur) ने ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन में विभिन्न स्पर्धाओं के अंतर्गत एक स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांस्य पदक (medal) जीते। इस प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि महाविद्यालय कटघोरा के छात्र अरमान खलखो ने दौड़ स्पर्धा के अंतर्गत 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग की दौड़ स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय रायपुर की छात्रा बसंती नेताम, कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्रा संध्या नेताम, कृषि महाविद्यालय जगदलपुर (Jagdalpur) की छात्रा सुमति मंडावी एवं कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर (Ambikapur) की छात्रा सोमी वस्त्राकर ने 100 गुणा 4 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्र अक्षय कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। आईजीकेवी रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ दल में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में बंटवारे और हक त्याग की फीस घटाकर मात्र 500 रुपए की गई

IGKV Raipur
बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय कुमारगंज (Acharya Narendra Dev College of Agriculture and Technology Kumarganj) अयोध्या में 2 से 5 मई तक 22वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इसमें देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल हुई थीं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय Raipur के खिलाड़ियों का दल विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. आरके ठाकुर एवं डॉ. सुबुही निषाद के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ था।

Hindi News / Raipur / Raipur: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट मेंं रायपुर ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रांज मेडल जीते

ट्रेंडिंग वीडियो