scriptCG Liquor Shops: मदिरा प्रेमी ध्यान दे, 12 मई को बंद रहेंगी शराब दुकानें | Attention liquor lovers, liquor shops will remain closed | Patrika News
रायपुर

CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमी ध्यान दे, 12 मई को बंद रहेंगी शराब दुकानें

CG Liquor Shops: रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

रायपुरMay 07, 2025 / 05:10 pm

Love Sonkar

CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमी ध्यान दे, 12 मई को बंद रहेंगी शराब दुकानें
CG Liquor Shops: रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के परिक्षेत्र में बुद्ध जयन्ती (बुद्ध पूर्णिमा) दिनांक 12 मई 2025 को मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें: CG Sharab Ghotala: झारखंड शराब घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक, अब CBI करेगी जांच, 21 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी।
बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने – अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस – मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे और महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवस पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमी ध्यान दे, 12 मई को बंद रहेंगी शराब दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो