scriptOperation Sindoor के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल, राजधानी में भी पुलिस का हाई अलर्ट.. | Operation Sindoor: Police on high alert | Patrika News
रायपुर

Operation Sindoor के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल, राजधानी में भी पुलिस का हाई अलर्ट..

Operation Sindoor: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

रायपुरMay 08, 2025 / 03:35 pm

Shradha Jaiswal

Operation Sindoor के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल, राजधानी में भी पुलिस का हाई अलर्ट..
Operation Sindoor: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना के हमलों के के बाद पुलिस भी हाई अलर्ट में है।

संबंधित खबरें

प्रदेश की राजधानी रायपुर में पुलिस अफसर हर हालात पर नजर रखे हुए हैं। केंद्र से मिले निर्देशों के तहत अलग-अलग बिंदुओं पर एहतियात बरती जा रही है। संवेदनशील इलाकों में नजर रखने, कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को उचित कदम उठाने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का PoK को मिला जवाब, छत्तीसगढ़ में आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न..

Operation Sindoor: सिमी का नेटवर्क हो चुका है ध्वस्त

इस्लामिक स्टूडेंटस मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का वर्ष 2013 से पहले से मजबूत नेटवर्क था। नवम्बर 2013 में छत्तीसगढ़ एटीएस ने इसका खुलासा किया था। सिमी के छत्तीसगढ़ चीफ उमेर सिद्दीकी, एक नाबालिग समेत स्लीपर सेल से जुड़े 17 सिमी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई थी।
दरअसल भोपाल पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए सिमी आतंकी शेख मुजीब का रायपुर से गहरा नाता रहा। यहीं से उसने देश के कई हिस्सों में हुए बम धमाकों के लिए विस्फोटकों की सप्लाई की थी। शेख मुजीब ने ही फरार सिमी आतंकियों के रहने का इंतजाम रायपुर में कराया था। उसके नेटवर्क से उमेर व अन्य लोग जुड़े थे।

Operation Sindoor: शहर के कई इलाके हैं संवेदनशील

शहर के कई इलाके संवेदनशील हैं। इन इलाकों में कई बार बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। दूसरे देश के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में आना-जाना करते हैं। पाकिस्तानी नागरिकों ने अब तक रायपुर नहीं छोड़ा है।

Hindi News / Raipur / Operation Sindoor के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल, राजधानी में भी पुलिस का हाई अलर्ट..

ट्रेंडिंग वीडियो