scriptMock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें | Mock Drill in CG: Watch mock drill at Raipur Raj Bhavan | Patrika News
रायपुर

Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें

Mock Drill in CG: भवन से बाहर निकलने के लिए एक-एक मिनट का सायरन और स्थिति सामान्य होने पर तीन मिनट का लंबा सायरन बजेगा। हमले की स्थिति में कर्मचारी किस तरह सुरक्षित रहे।

रायपुरMay 08, 2025 / 07:22 pm

Love Sonkar

Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें
Mock Drill in CG: राज्यपाल रमेन डेका के निर्देश पर राजभवन परिसर में आज आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे सुरक्षा, चिकित्सा, आग नियंत्रण, विद्युत एवं अन्य आपातकालीन व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों को अभ्यास कराया गया।
Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें
मॉकड्रिल से पूर्व राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को नगर सेनानी पुष्पराज सिंह द्वारा इसकी पूर्व जानकारी दी गई। आपदा की स्थिति में सावधान रहने और भवन से बाहर निकलने के लिए एक-एक मिनट का सायरन और स्थिति सामान्य होने पर तीन मिनट का लंबा सायरन बजेगा।
Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें
हमले की स्थिति में कर्मचारी किस तरह सुरक्षित रहे। इसका अभ्यास कराया गया। आग लगने पर और भवन के ध्वस्त होने की स्थिति में 112 नंबर डायल कर सूचना देना है जिससे फायर ब्रिग्रेड, एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को बुलाया जा सके, इसका भी अभ्यास कराया गया।
Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें
मॉकड्रिल के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर प्रसन्ना, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं एसडीआरएफ की टीम उपस्थित थी।

Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें

Hindi News / Raipur / Mock Drill in CG: रायपुर राजभवन में मॉकड्रिल का आयोजन, अधिकारियों-कर्मचारियों को कराया अभ्यास, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो