ऑटो सवार बदमाशों ने युवकों को चाकू मारकर लूटा, बाइक भी ले भागे
टिकरापारा इलाके में बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को चाकू मारकर लूट लिया। बदमाश युवक की नकदी के साथ ही बाइक भी लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक बबलू प्रसाद अपनी बाइक से गोकुल नगर से आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द जा रहा था। रात करीब 7.30 बजे हनुमान मंदिर के पास सामने से ई-रिक्शा में 5 युवक पहुंचे। रास्ता रोककर सभी उसकी जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने लगे।
विरोध किया तो बदमाश उससे मारपीट करने लगे
बबलू ने इसका विरोध किया तो बदमाश उससे मारपीट करने लगे। इस दौरान एक लड़के ने चाकू निकाल लिया और उसकी जांघ पर वार कर दिया। चाकू लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से नकद 400 रुपए निकाल लिए और उसकी बाइक भी लूटकर फरार हो गए। मारपीट और चाकू लगने से बुरी तरह घायल युवक ने अपने घर वालों को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा थाना गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।