scriptCG News: रायपुर के 90 से ज्यादा गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, 4 बड़े प्रोजेक्ट पर शुरू होंगे काम | CG News: Ban imposed on sale and purchase of land in 90 villages of Raipur | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर के 90 से ज्यादा गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, 4 बड़े प्रोजेक्ट पर शुरू होंगे काम

CG News: रायपुर के आसपास लगे 90 से अधिक गांवों में 4 बड़े प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू होंगे। इसके लिए इन गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है..

रायपुरJul 31, 2025 / 02:40 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, indian railway, raipur news

रायपुर के 90 से ज्यादा गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक ( Photo – Patrika )

CG News: प्रशासन ने राजधानी के आसपास के 90 से ज्यादा गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे जरूरतमंद ग्रामीण अपनी जमीनें बेच नहीं पा रहे हैं। इसी तरह कोई भी गांव में जमीन खरीद नहीं पा रहा है। ( CG News) दरअसल रेलवे, पाइप लाइन, सडक़ और टाउनशिप से जुड़े चार बड़े प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसकी जद में रायपुर जिले के 90 से ज्यादा गांव आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

CG News: प्रस्तावित प्रोजेक्ट परर अब तक शुरू नहीं हो पाया काम..

इस कारण जिला प्रशासन ने इन गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री, बंटाकन, सीमांकन आदि पर रोक लगा दी है। यह रोक एक-दो माह पहले लगाई गई है और प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे इन गांवों के जरूरतमंद किसान, ग्रामीण और अन्य लोग परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि अधिग्रहण के दायरे में आने वाले खसरों का भी उल्लेख नहीं किया गया है। केवल गांव शामिल हैं। इस कारण लोग ज्यादा परेशान हैं।

इन ब्लॉक के गांव हैं प्रभावित

खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा रेलवे लाइन के लिए तिल्दा, आरंग, अभनपुर, खरोरा ब्लॉक के कुल 35 गांव शामिल हैं। रायपुर-सारंगगढ़ फोरलेन की जद में निमोरा-1, सिलतरा, जरौंदा, आमासिवनी, सेमरिया-2, खरोरा, नरदहा, कनकी, खपरीडीह खुर्द, भठिया, खैरा आदि सहित कुल 36 गांव शामिल हैं। इसी तरह क्रास कंट्री उत्पाद पाइपलाइन के लिए आरंग तहसील के कुम्हारी, गौरभाठ, भलेरा, खपरी, चरौदा, मंदिरहसौद के बरभाठा, मोखला, सोनपैरी, धमनी, गुजरा, पलौद, सेंध, रीको, नवागांव, छतौना, मंदिरहसौद शामिल हैं। नगर विकास योजना के तहत रमचंडी, बरौदा, सेरीखेड़ी, रीको, मंदिरहसौद, नकटी गांव की जमीनों को लिया जा रहा है।

प्रोजेक्ट का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया

जिन चार प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर रहा है, उनका काम रायपुर जिले में शुरू नहीं हो पाया है। रेलवे लाइन के लिए 15 अप्रैल से जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है, लेकिन अब तक प्रभावित होने वाले खसरों का चिन्हांकन ही पूरा नहीं हो पाया है। इसी तरह रायपुर-सारंगगढ़ फोरलेन सडक़ और पाइपलाइन के लिए करीब सप्ताह भर पहले आदेश जारी हुए हैं। नगर विकास योजना की अधिसूचना 2023 में जारी हो चुकी है।

ये हैं प्रस्तावित प्रोजेक्ट

– रायपुर-सारंगगढ़ फोरलेन सडक़
– खरसिया-नवारायपुर-परमलकसा रेलवे लाइन
– क्रास कंट्री उत्पाद पाइपलाइन (विशाखापटनम से रायपुर)
नगर विकास योजना (मंदिरहसौद, सेरीखेड़ी आदि)

अपर कलेक्टर(राजस्व) कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा कि सडक़, रेलवे लाइन, पाइपलाइन से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके चलते जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई गई है। नगर विकास योजना के तहत भी प्रभावित गांवों में भूमि खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर के 90 से ज्यादा गांवों में जमीन खरीदी-बिक्री पर लगी रोक, 4 बड़े प्रोजेक्ट पर शुरू होंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो