मेरिट के अनुसार ही दाखिला, दलाल से रहें सावधान
दरअसल एमबीबीएस और बीडीएस में मेरिट के अनुसार प्रवेश मिलता है। इसलिए हाई स्कोर वालों को एडमिशन का मौका मिलता है। क्वालिफाइड का केवल ये मतलब है कि ये छात्र काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र हैं। एडमिशन की संभावना नहीं के बराबर है। इसलिए कोई एजेंट या दलाल ये कहे कि नीट पात्र हैं तो एडमिशन मिल जाएगा तो समझ लीजिए कि वह केवल बरगला रहा है। यही नहीं अपनी जेब भरने के लिए भरमा भी रहा है। इसलिए एजेंट या दलालों से सावधान रहें। ये अपनी मर्जी से एक सीट नहीं दिलवा सकते। काउंसलिंग के माध्यम से ही सीटों का आवंटन किया जाएगा।एनआरआई कोटे के नियमों पर असमंजस, हाईकोर्ट में याचिका
स्पांसर्ड एनआरआई कोटे के प्रवेश नियमों पर असमंजस बरकरार है। दरअसल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर एक व्यक्ति ने प्रवेश नियमों को चुनौती दी है। इस पर सुनवाई चल रही है। डीएमई कार्यालय ने पिछले साल हुए बवाल को देखते हुए शासन से प्रवेश नियम पर मार्गदर्शन मांगा है। दूसरी ओर रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर होने के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें घट गई हैं। नए सेशन में अब 10 सरकारी और 5 के बजाय 4 निजी कॉलेजों में प्रवेश होगा। सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सरकार की अंडरटेकिंग के बाद नए सत्र के लिए सीटों का रिनुअल कर दिया गया है। वहीं 4 निजी कॉलेजों की सीटें भी रिनुअल हो गई है। कुछ निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में एनएमसी से कोई पत्र नहीं आया है।काउंसलिंग का शेड्यूल इस तरह
पहला राउंडऑनलाइन पंजीयन व फीस पेमेंट च्वाइस फिलिंग मेरिट सूची आवंटन सूची एडमिशन
29 जुलाई से 4 अगस्त 29 जुलाई से 5 अगस्त 6 अगस्त 8 अगस्त 9 से 14 अगस्त
दूसरा राउंड
18 से 24 अगस्त 18 से 25 अगस्त 26 अगस्त 28 अगस्त 29 अगस्त से 5 सितंबर
मापअप राउंड
8 से 13 सितंबर 8 से 14 सितंबर 15 सितंबर 17 सितंबर 18 से 22 सितंबर
स्ट्रे वेकेंसी राउंड
24 व 25 सितंबर 24 व 25 सितंबर 26 सितंबर 27 सितंबर 28 से 30 सितंबर