scriptआबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में बनाए गए 90 केंद्र, देर से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश | CG News: Excise constable recruitment exam on 27th July | Patrika News
रायपुर

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में बनाए गए 90 केंद्र, देर से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

CG News: अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

रायपुरJul 27, 2025 / 10:55 am

Laxmi Vishwakarma

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा देने के अभ्यर्थी (Photo source- Patrika)

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा देने के अभ्यर्थी (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिले में परीक्षा के लिए कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि दस्तावेजों का सत्यापन और अन्य प्रक्रिया पूरी की जा सके। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले यानि सुबह 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।

CG News: व्यापम की वेबसाइट पर देखें प्रवेश पत्र

अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 व मोबाइल नंबर 8209801982 पर समय सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
यह दस्तावेज लाना होंगे: परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CG News: यह करना होगा

  • हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आए
  • धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी।
  • परीक्षा में चप्पल पहनें।
  • कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
  • परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना वर्जित है।
  • परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Raipur / आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में बनाए गए 90 केंद्र, देर से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो