scriptDengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला | The risk of dengue increased as soon as the rain started | Patrika News
रायगढ़

Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला

Dengue Alert in CG: रायगढ़ जिले में बरसात का मौसम शुरू होते ही जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है। इससे डेंगू पनपने की आशंका है।

रायगढ़Jul 03, 2025 / 02:13 pm

Shradha Jaiswal

Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला(photo-unsplash)

Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला(photo-unsplash)

Dengue Alert in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बरसात का मौसम शुरू होते ही जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है। इससे डेंगू पनपने की आशंका है। इससे निबटने के लिए नगर निगम अलर्ट हो चुका है। अभी से ही जल भराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़कांव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली।
यह भी पढ़ें

डेंगू के बढ़ रहें मरीज, लक्षण एवं बचाव को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, जानें..

Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही शहर में डेंगू की सता रही चिंता

बुधवार की शाम निगम सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह बात सामने आई कि शहर के वार्ड क्रमांक 12, 13, 17, 18, 19 एवं 20 डेंगू संक्रमित क्षेत्र है। यहीं से ही सबसे ज्यादा डेंगू के संक्रमण के केस आते हैं। इन क्षेत्रों में सबसे पहले यहां के सफाई दरोगा और सुपरवाइजर को जल भराव स्थान की निगरानी, दवा छिड़काव और डेंगू से बचाव के पूर्ण सावधानी अभी से बरतने संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
वहीं आवश्यकता पड़ने पर स्टोर से दवाइयां लेकर छिड़काव करने की बात कही। साथ ही सभी वार्डों में मौसम को देखते हुए फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने के लिए धुआं करने के निर्देश दिए। गए। लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करने की बात कही गई है।
साथ ही स्वच्छता को अपनाने के लिए कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने या गंदगी फैलाने पर रोकने टोकने जैसी कार्रवाई भी करनी होगी। इस दौरान उन्होंने गंदगी फैलाने या घरों के गमले, टायर, कबाड़ आदि में साफ पानी जमा होने की स्थिति पर कड़ाई से जुर्माना करवाई करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए गए हैं।

हर साल होती है परेशानी

उल्लेखनीय है कि शहर में हर साल डेंगू कहर बरपाता है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार सैकड़ों केस आते हैं। डेंगू से हर साल मौत होने की बात भी आती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने के बात को सिरे से नकारता है।

Hindi News / Raigarh / Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला

ट्रेंडिंग वीडियो