scriptCG Weather Update: पहली बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी, Alert जारी… | CG Weather Update first rain, waterlogging is causing problems | Patrika News
रायगढ़

CG Weather Update: पहली बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी, Alert जारी…

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थान मोहल्लों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई।

रायगढ़Jul 03, 2025 / 01:54 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: पहली बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी, Alert जारी...(photo-patrika)

CG Weather Update: पहली बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी, Alert जारी…(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थान मोहल्लों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। इसको लेकर कच्ची नाली निकालकर, नाली के मुहानों पर जमे कचरा को जेसीबी से निकलवाकर एवं पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वहीं जल भराव को लेकर देर रात तक निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय निरीक्षण करते रहे।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! आज 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी…

CG Weather Update: मोहल्लों में बनी जल भराव की स्थिति

मंगलवार की शाम अचानक करीब 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के निचले स्तर पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसे लेकर कमिश्नर बृजेश क्षत्रिय ने पैठु डबरी ल, निर्मल लॉज, संजय कॉप्लेक्स, सिद्धि विनायक कॉलोनी, इंदिरा नगर, भगवानपुर, कृष्ण कुंज कॉलोनी, न्यू होराइजन स्कूल, रामभाठा सब स्टेशन, मौदहा पारा पुल, चांदगीराम पुल, किसान राइस मिल के पीछे निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान बाढ़ निवारण की टीम भी साथ में थी। इस दौरान भगवानपुर में नाले से जलकुंभी निकल गया, जिससे पानी निकासी बहाल हुई।

पानी निकासी के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

इसी तरह न्यू होराइजन स्कूल कॉलोनी में जल भराव होने पर जेसीबी से कच्ची नाली निकालकर पानी निकासी बहाल कराया गया। किसान राइस मिल के पीछे नाले के मुहाने पर जलकुंभी एवं बड़ी मात्रा में कचरा फंसा हुआ था, जिसे जेसीबी के माध्यम से निकल गया और अपनी निकासी की स्थिति बनाई गई।
इसी तरह बेलादुला खेतपारा में नाली पर घर बनने, अतिक्रमण होने एवं पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण यहां ज्यादा जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। पानी निकासी के लिए नाली एवं स्थल जगह नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। इस पर एक दीवार को तोड़कर पानी निकासी के लिए कच्ची नाली बनाई गई। इससे यहां पानी निकासी होने लगी और स्थिति कुछ समय में सामान्य हुई।

कराई नाले की सफाई

बुधवार की सुबह जल भराव की संभावित स्थानों पर सफाई कराई गई। इसमें संजय मार्केट, बावली कुआं, रामनिवास टॉकीज एवं खेतपारा क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक नलों में जमे कचरा एवं मालवा को निकाला गया। कमिश्नर क्षत्रिय ने नालों से पानी निकासी अच्छी तरह बहाल रहे ऐसे सभी चिन्हांकित स्थानों के नालों में फंसे कचरा, जलकुंभी एवं मलबे को निकालने के निर्देश सफाई हमले को दिए हैं।

रेलवे ठेकेदार को एफआईआर की चेतावनी

रेलवे द्वारा चौथी लाइन के विस्तार कार्य के कारण संजय नगर स्थित पानी निकासी के पुल को पाट दिया गया था। इसमें पानी निकासी के लिए एक पाइप डाला गया था, क्योंकि संजय नगर से लगे करीब 8 वार्ड का पानी यहां से निकासी होता है। इसमें पानी निकासी के लिए कम स्थान मिलने और आवश्यकता के अनुरूप पानी निकासी नहीं होने पर यहां ज्यादा जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी।
इसे देखते हुए निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने रेलवे प्रबंधन से स्थिति को अवगत कराते हुए चर्चा की एवं पत्र लिखते हुए ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर करने की चेतावनी दी। चेतावनी के बाद बुधवार की सुबह से ही ठेकेदार द्वारा उक्त स्थान पर हाइड्रा एवं गैंग लगाकर तत्काल कार्य शुरू किया गया एवं ह्यूम पाइप को निकालकर पाटे गए मिट्टी को निकाला गया। इससे यहां अब पानी निकासी अच्छी तरह से बहाल होगी और जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होने की संभावना रहेगी।

Hindi News / Raigarh / CG Weather Update: पहली बारिश में ही शहर बेहाल, जल भराव से मोहल्लों में परेशानी, Alert जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो