scriptTrain News: प्रयागराज को रेल कनेक्टिविटी में नई सौगात, गोड्डा-दौराई ट्रेन सेवा शुरू, जाने रुट और समय | Train News Prayagraj: Prayagraj gets new gift in rail connectivity, Godda-Daurai train service started, | Patrika News
प्रयागराज

Train News: प्रयागराज को रेल कनेक्टिविटी में नई सौगात, गोड्डा-दौराई ट्रेन सेवा शुरू, जाने रुट और समय

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। तीर्थराज प्रयागराज को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के दौड़ाई (अजमेर) के बीच एक नई ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, जिसका ठहराव प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी होगा।

प्रयागराजJul 25, 2025 / 01:32 pm

Krishna Rai

Train News Prayagraj: संगमनगरी प्रयागराज को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के दौड़ाई (अजमेर) के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, जिसका ठहराव प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भी होगा। यह सेवा प्रयागराज समेत कई राज्यों के यात्रियों के लिए एक नई और सुविधाजनक कड़ी साबित होगी।
26 जुलाई को स्पेशल ट्रेन से शुभारंभ, 4 अगस्त से नियमित सेवा

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 19603/19604 की शुरुआत 26 जुलाई को स्पेशल ट्रेन के रूप में की जाएगी, जबकि नियमित सेवा 4 अगस्त से शुरू होगी।
यात्रा का विस्तृत रूट और समय

ट्रेन संख्या 19603 हर रविवार दोपहर 3:30 बजे राजस्थान के दौड़ाई से रवाना होगी। यह अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस जंक्शन, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर के गोविंदपुरी और फतेहपुर होते हुए सोमवार सुबह 7:20 बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
इसके बाद ट्रेन मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, गया, नवादा, झाझा, देवघर, हंसडीहा जैसे स्टेशनों से होती हुई सोमवार रात 10:10 बजे झारखंड के गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी यात्रा का शेड्यूल
वापसी में ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से मंगलवार सुबह 5:00 बजे रवाना होकर सूबेदारगंज स्टेशन पर शाम 7:55 बजे पहुंचेगी और फिर बुधवार शाम 5:20 बजे दौड़ाई (अजमेर) पहुंचेगी।

22 कोचों की आधुनिक सुविधा से लैस ट्रेन
यह ट्रेन कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें शामिल हैं:

4 सामान्य श्रेणी कोच

7 स्लीपर क्लास कोच

3 एसी इकोनॉमी कोच

3 थर्ड एसी कोच

2 सेकंड एसी कोच
1 पैंट्रीकार

1 एसएलआर व 1 एसएलआरडी कोच

प्रयागराज को मिलेगा बेहतर कनेक्शन

इस नई ट्रेन सेवा से पूर्वी भारत के झारखंड से लेकर पश्चिमी भारत के राजस्थान तक के यात्रियों को एक नया सीधा रेल मार्ग मिलेगा। प्रयागराजवासियों को न सिर्फ यात्रा में सुविधा मिलेगी, बल्कि धार्मिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए भी यह ट्रेन उपयोगी साबित होगी।
रेलवे की इस पहल से एक बार फिर संगमनगरी को रेल नेटवर्क के ज़रिए देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा गया है।

Hindi News / Prayagraj / Train News: प्रयागराज को रेल कनेक्टिविटी में नई सौगात, गोड्डा-दौराई ट्रेन सेवा शुरू, जाने रुट और समय

ट्रेंडिंग वीडियो