scriptप्रयागराज स्टेशन पर बढ़ती भीड़ के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, बसों की संख्या भी बढ़ेगी | RO ARO exam in prayagraj special trains and on demand buses arranged for candidate convenience | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज स्टेशन पर बढ़ती भीड़ के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, बसों की संख्या भी बढ़ेगी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की जाने वाली समीक्षा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर प्रयागराज में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। शनिवार को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर दूर-दराज से आए छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली।

प्रयागराजJul 26, 2025 / 09:35 pm

Krishna Rai

स्टेशन पर भीड़ के चलते चलेगी विशेष ट्रेन

स्टेशन पर भीड़ के चलते चलेगी विशेष ट्रेन,

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  द्वारा रविवार को आयोजित की जा रही समीक्षा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों की चहल-पहल देखी गई।

प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था मजबूत कर दी 

परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था मजबूत कर दी है। रोडवेज की ओर से फतेहपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर और कानपुर जैसे रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। वहीं रेलवे ने भी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम और प्रयागराज जंक्शन से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

 700 बसें सेवाएं उपलब्ध

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि रीजन में करीब 700 बसें उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर और भी बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सिविल लाइंस बस अड्डे पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जो परीक्षार्थियों को सही रूट पर बस पकड़ने में मदद करेगा।

बढ़ती भीड़ के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

शनिवार को प्रयागराज जंक्शन, रामबाग और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के बीच एक विशेष ट्रेन शनिवार रात 10 बजे लखनऊ के लिए रवाना की गई, जो रविवार सुबह परीक्षार्थियों को लेकर वापसी में प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा वाराणसी से प्रयागराज होते हुए कानपुर तक भी एक विशेष ट्रेन चलाई गई है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर वापसी में भी इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, ताकि किसी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत न हो।

ऑन डिमांड बस सेवाएं भी शुरू

कई स्थानीय परीक्षार्थियों को अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित हुए हैं, जिसके चलते उन्हें भी यात्रा करनी पड़ रही है। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए ऑन डिमांड बस सेवाएं भी शुरू की गई हैं।
प्रशासन और परिवहन विभाग ने आश्वासन दिया है कि किसी भी परीक्षार्थी को यात्रा में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। रविवार को सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज स्टेशन पर बढ़ती भीड़ के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, बसों की संख्या भी बढ़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो