scriptUPPSC RO/ARO EXAM: प्रयागराज में 106 केंद्रों पर होगी परीक्षा, डीएम रविंद्र कुमार ने कहा परीक्षा प्रभावित किया तो याद करेंगी आने वाली पीढ़ियां | RO/ARO EXAM: Exam will be held at 106 centers in Prayagraj, DM Ravindra Kumar said if the exam is affected then the coming generations will remember it | Patrika News
प्रयागराज

UPPSC RO/ARO EXAM: प्रयागराज में 106 केंद्रों पर होगी परीक्षा, डीएम रविंद्र कुमार ने कहा परीक्षा प्रभावित किया तो याद करेंगी आने वाली पीढ़ियां

रविवार यानी कल होने वाली आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रयागराज में परीक्षा को लेकर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ बहुत ही सख्त और संवेदनशील हैं। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। जिसके लिए डीएम प्रयागराज ने कई निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि पेपर लीक करने की किसी ने सोचा भी तो उसकी सजा कई पीढ़ियां भुगतेंगी।

प्रयागराजJul 26, 2025 / 03:39 pm

Krishna Rai

RO/ARO EXAM: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSC) की रिव्यू अफसर (RO) व असिस्टेंट रिव्यू अफसर (ARO) की बहुप्रतिष्ठित परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 76 नगर क्षेत्र, 14 यमुनानगर और 16 गंगानगर क्षेत्र में स्थित हैं।

संबंधित खबरें

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शनिवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा प्रबंधों को देखा और कई आवश्यक निर्देश दिए।
Prayagraj news
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते DM प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़।
परिवहन व्यवस्था के निर्देश

परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए डीएम ने रोडवेज आरएम रविंद्र कुमार से बात कर जिले में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बिजली की निर्बाध आपूर्ति का आदेश

डीएम ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिजली की रोस्टिंग परीक्षा समाप्त होने के बाद की जाए, ताकि किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

डीएम ने कहा कि प्रशासन इस परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर और सतर्क है। एसटीएफ, एसओजी और पुलिस टीमें सक्रिय रूप से निगरानी कर रही हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा,
“छात्र हो या माफिया, यदि किसी ने परीक्षा में छेड़छाड़ की कोशिश की, तो उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।”

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पहुंचें।
साथ लाएं – एडमिट कार्ड, वैध पहचान पत्र, ब्लैक बॉलपॉइंट पेन।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, घड़ी आदि केंद्र में प्रतिबंधित हैं।

शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से परीक्षा दें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, अब बारी है परीक्षार्थियों की — वे अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर सफलता प्राप्त करें।

Hindi News / Prayagraj / UPPSC RO/ARO EXAM: प्रयागराज में 106 केंद्रों पर होगी परीक्षा, डीएम रविंद्र कुमार ने कहा परीक्षा प्रभावित किया तो याद करेंगी आने वाली पीढ़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो