scriptअगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम! 20 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए पूरे हफ्ते का हाल और अपने शहर का हाल | Rain and strong wind alert in 20 district of uttar pradesh see imd latest update | Patrika News
प्रयागराज

अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम! 20 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए पूरे हफ्ते का हाल और अपने शहर का हाल

सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश, बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

प्रयागराजApr 28, 2025 / 08:48 pm

Krishna Rai

Heavy rain and thunderstorm warning

Heavy rain and thunderstorm warning

UP Weather: 4 मई तक उत्तर प्रदेश में बारिश और बदलते मौसम का दौर जारी रहेगा। सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश, बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

अगले 48 घंटे में मौसम में होगा बदलाव

अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है जबकि न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। पश्चिमी यूपी में 30 अप्रैल से 4 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

 40 से 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कुशीनगर और महराजगंज में ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
इसी तरह, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी ताप सूचकांक 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम! 20 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, जानिए पूरे हफ्ते का हाल और अपने शहर का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो